यादव कॉलेज में एड्स हुई परिचर्चा
यादव कॉलेज में एड्स हुई परिचर्चा डाॅ आरएस गुप्ता ने एड्स से बचाव की दी जानकारीशहर के रामलखन सिंह यादव कॉलेज में विश्व एड्स दिवस के मौके पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डाॅ फूलो पासवान व मुख्य अतिथि डाॅ आरएस गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. डाॅ आरएस गुप्ता […]
यादव कॉलेज में एड्स हुई परिचर्चा डाॅ आरएस गुप्ता ने एड्स से बचाव की दी जानकारीशहर के रामलखन सिंह यादव कॉलेज में विश्व एड्स दिवस के मौके पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डाॅ फूलो पासवान व मुख्य अतिथि डाॅ आरएस गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. डाॅ आरएस गुप्ता ने उपस्थित कॉलेजकर्मियों व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व एड्स से बचाव का उपाय ढूंढ़ रहा है. एड्स से बचाव के लिए लोगों को जागरूक होना महत्वपूर्ण है. इस बीमारी की जानकारी ही जीवन रक्षा का काम करती है. ये बीमारी संक्रमण से फैलती है. असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सूई, संक्रमित माता-पिता व संक्रमित खून से एड्स फैलता है. इन सारी चीजों पर ध्यान देना आवश्यक है. प्राचार्य ने कहा कि एड्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी ही हमारी सुरक्षा कवच है. प्राचीन जीवनशैली में ऐसी बीमारी का प्रकोप नहीं होता था, लेकिन आधुनिकता ने हमें बीमारियों से ग्रसित कर दिया है. सूखी व स्वस्थ्य जीवन के लिए चाहिए कि हम हमेशा हर चीजों के प्रति सजग रहे. कार्यक्रम की देखरेख राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी डाॅ बच्चूलाल सिंह ने किया. इस मौके पर डाॅ रामप्रवेश सिंह, प्रो मिथिलेश सिंह, गुप्तेश्वर पाठक, जनार्दन सिंह, मोहम्मद अलाउद्दीन, प्रियम कुमारी, डाॅ अमर प्रसाद सिंह, विभांषू मिश्रा, रंजन कुमार, ललन कुमार, जितेंद्र कुमार, राजू कुमार आदि उपस्थित थे.सदर अस्पताल में संगोष्ठी का अायोजन इधर, सदर अस्पताल में भी विश्व एड्स दिवस के मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह ने की. इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है. इससे बचने के लिए लोगों का प्रयास करना चाहिए. एक बार इस बीमारी का लक्षण हो जाने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. एड्स के प्रति आज लोगों को जागरूक होना होगा तभी इससे बचा जा सकता है. इस मौके पर यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ रविरंजन कुमार, पंकज कुमार, राकेश कुमार, अंजनी कुमारी आदि उपस्थित थे.