19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोग से नफरत करें, रोगी से नहीं

रोग से नफरत करें, रोगी से नहीं फोटो नंबर-23,परिचय-जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि एवं एचसीसी परिसर में जागरूकता रैलीदाउदनगर, अनुमंडल. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर दाउदनगर-नासरीगंज के बीच सोननदी पर पुल बना रही एचसीसी कंपनी द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. यह जागरूकता रैली एचसीसी के कार्य स्थल से बालूगंज होते हुए भखरूआं मोड़ […]

रोग से नफरत करें, रोगी से नहीं फोटो नंबर-23,परिचय-जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि एवं एचसीसी परिसर में जागरूकता रैलीदाउदनगर, अनुमंडल. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर दाउदनगर-नासरीगंज के बीच सोननदी पर पुल बना रही एचसीसी कंपनी द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. यह जागरूकता रैली एचसीसी के कार्य स्थल से बालूगंज होते हुए भखरूआं मोड़ तक गयी और वापस पुन: कार्य स्थल पहुंच कर समाप्त हो गयी. इससे पहले आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बिहार पुल निर्माण निगम के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण कुमार ने कहा कि सही जानकारी व सुरक्षित व्यवहार अपना कर एचआइवी संक्रमण को रोका जा सकता है. प्रत्येक व्यक्ति एड्स की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभा सकता है. निगम के एसडीओ राममोहन कुमार, टीएल निर्मल मंडल ने भी एड्स से बचाव के लिए विभिन्न जानकारियां दीं. एचसीसी के जीएम एम श्रीनिवासन राव ने कहा कि एचआइवी के बारे में सही जानकारी प्राप्त करके इस जानकारी दूसरों तक पहुंचा सकते हैं. एड्स एक अवस्था है जो एचआइवी के कारण शरीर के प्रतिरक्षण तंत्र के कमजोर होने को प्रदर्शित करती है, जिससे विभिन्न बीमारियां होने लगती है. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद ने कहा कि रोग से नफरत करें, रोगियों से नहीं. संक्रमित व्यक्ति के साथ आपका भेदभाव रहित व्यवहार उनके जीवित रहने, कार्य करने व अपने परिवार की देखभाल करने में सहयोग करता है. मौके पर प्रशासनिक प्रबंधक आशुतोष कुमार पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे. दूसरी ओर शहर के लक्ष्य कोचिंग सेंटर में भी एक समारोह आयोजित किया गया. निदेशक ओमप्रकाश यादव, ब्रजेश कुमार व अन्य शिक्षकों ने समारोह को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें