महिला के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
महिला के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज दाउदनगर. दाउदनगर थाना क्षेत्र के दूबे खैरा गांव में महिला मंजूला देवी के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पति मनीष कांत दूबे, ससुर जनार्दन दूबे, सास रीता देवी व ननद आरती कुमारी को नामजद आरोपित बनाया गया है. […]
महिला के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज दाउदनगर. दाउदनगर थाना क्षेत्र के दूबे खैरा गांव में महिला मंजूला देवी के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पति मनीष कांत दूबे, ससुर जनार्दन दूबे, सास रीता देवी व ननद आरती कुमारी को नामजद आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि 27 जून 2010 को मेरी शादी मनीष कांत दूबे के साथ हुई थी. न्यायालय के आदेश पर मैं ससुराल गयी तो ससुरालवालों ने दरवाजा बंद कर लिया. मैं दरवाजा पर रह गयी तो आरोपितों ने मारपीट की और कान की बाली व चैन छीन लिया. आरोपित पहले भी मारपीट करते रहे हैं. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.