10 लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज
10 लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज दाउदनगर. दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या-15 स्थित गाजी मियां के फाटक मुहल्ले में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में अख्तर हुसैन द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मुहल्ले के ही 10 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. आरोपितों में मोहम्मद नईमुद्दीन अंसारी, […]
10 लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज दाउदनगर. दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या-15 स्थित गाजी मियां के फाटक मुहल्ले में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में अख्तर हुसैन द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मुहल्ले के ही 10 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. आरोपितों में मोहम्मद नईमुद्दीन अंसारी, मोहम्मद शाबीर, मोहम्मद शकील, जकीर उर्फ सुखला, अब्दुल अजीज अंसारी, अब्दुल लतीफ अंसारी, जीमल अहमद, मोहम्मद आसिक, मोहम्मद कौशर व मोहम्मद जुल्फीकार शामिल हैं. प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि मैं अपने मकान में काम करा रहा था, उसी दौरान आरोपितों ने पहुंच कर मारपीट की. मां कुरैशा खातून भी जख्मी हो गयी. आरोपितों पर पैकेट से 65 हजार रुपये व एक मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है.