17 दिन से व्यवसायी लापता, घरवाले चिंतित देवकुंड(औरंगाबाद). गोह प्रखंड के भगवानपुर गांव के एक व्यवसायी के लापता होने से उनके परिजन काफी चिंतित है़ं पता चला है कि भगवानपुर निवासी व्यवसायी श्रवन कुमार (30 वर्ष) 16 नवंबर को प्रत्येक दिन की तरह सुबह छह बजे दुल्लाबिगहा नहर पर स्थित किराना दुकान खोलने गये थे, उसके बाद अब तक वापस घर नहीं लौटे. लापता व्यवसायी के पिता रामदिहुल प्रसाद ने बेटे के लापता होने की सूचना गोह थाने में दी है. दिए गये आवेदन में उन्होंने बताया कि श्रवन कुमार काला शर्ट व काला पैंट पहन कर दुकान के लिए घर से निकला था, लेकिन जब देर शाम घर वापस नहीं लौटा तो हम लोग खोजबीन की, लेकिन अब तक उसकी सूचना कहीं से नहीं मिली़ दुल्ला बिगहा नहर पर स्थित दुकान के दुकानदारों ने रामदिहुल प्रसाद से बताया कि लगभग आठ बजे सुबह तक यहां टहल रहा था, लेकिन अपना दुकान नहीं खोला था़ श्रवन के लापता होने के बाद से पत्नी सुनिता देवी, मां शांति देवी काफी परेशान है़ं सब को बस यही चिंता सताये जा रही है की दुकान खाेलने गये श्रवण आखिर गया तो कहां चला गया़ श्रवण का एक पुत्र सनी (10 वर्ष) व दो पुत्री खुशी (7 वर्ष) व मुन्नी(3 वर्ष) है़
17 दिन से व्यवसायी लापता, घरवाले चिंतित
17 दिन से व्यवसायी लापता, घरवाले चिंतित देवकुंड(औरंगाबाद). गोह प्रखंड के भगवानपुर गांव के एक व्यवसायी के लापता होने से उनके परिजन काफी चिंतित है़ं पता चला है कि भगवानपुर निवासी व्यवसायी श्रवन कुमार (30 वर्ष) 16 नवंबर को प्रत्येक दिन की तरह सुबह छह बजे दुल्लाबिगहा नहर पर स्थित किराना दुकान खोलने गये थे, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement