नि:शक्तों ने निकाला कैंडल मार्च
नि:शक्तों ने निकाला कैंडल मार्च औरंगाबाद (नगर) बिहार विकलांग अधिकार मंच के सदस्यों ने विश्व विकलांग दिवस के मौके पर बुधवार को कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च को महिला थानाध्यक्ष शंकुतला कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह मार्च धर्मशाला मोड़ से निकाल कर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए रमेश चौक पहुंचे. रमेश […]
नि:शक्तों ने निकाला कैंडल मार्च औरंगाबाद (नगर) बिहार विकलांग अधिकार मंच के सदस्यों ने विश्व विकलांग दिवस के मौके पर बुधवार को कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च को महिला थानाध्यक्ष शंकुतला कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह मार्च धर्मशाला मोड़ से निकाल कर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए रमेश चौक पहुंचे. रमेश चौक पर विकलांगों ने अपने-अपने विचार को भी रखे. वक्ताओं ने संगठन की मजबूती पर बल दिया. कहा कि लोगों को एकजुट होकर काम करना होगा तभी संगठन विकास कर पायेगा. इस मौके पर सल्लू खां, शशि सिंह, संज्ञा कुमारी, रंजीत कुमार, सचिन सिंह, बसंत चौधरी, गुप्ता पासवान आदि उपस्थित थे.