अग्नि पीड़ितों को नहीं मिले रुपये

अग्नि पीड़ितों को नहीं मिले रुपये हसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड के एक दर्जन अग्नि पीड़ितों को कई महीने बाद भी सहायता राशि नहीं मिली, जिससे पीड़ित परिवार में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है. अगलगी की घटना के उनके मकान आज भी उजड़े पड़े हैं. जानकारी के अनुसार, कमला कुंवर डिंडिर, छिकल यादव, बंधु यादव आर बिगहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 8:21 PM

अग्नि पीड़ितों को नहीं मिले रुपये हसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड के एक दर्जन अग्नि पीड़ितों को कई महीने बाद भी सहायता राशि नहीं मिली, जिससे पीड़ित परिवार में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है. अगलगी की घटना के उनके मकान आज भी उजड़े पड़े हैं. जानकारी के अनुसार, कमला कुंवर डिंडिर, छिकल यादव, बंधु यादव आर बिगहा बघोई, लालचंद महतो अहियापुर, रूजंय राम वनकट कैथी, नंद किशोर कुमार, विश्वनाथ सिंह धमनी, रामशरण राम सोनवर्षा, शिवदत राम तिलकपुरा, सुनीता देवी गहना, भागिरथ राम मुज्जफरपुर डिंडिर के अग्नि पीड़ित परिवारों को अब तक सहायता नहीं मिली है. सभी पीड़ितों का अंचल कार्यालय में आवेदन लंबित पड़ा है. राहत कोष का खजाना खाली है.अग्नि पीड़ितों ने बताया कि अंचल कार्यालय का चक्कर दर्जनों बार लगाये, लेकिन अब तक पैसे नहीं मिले.

Next Article

Exit mobile version