खेल मैदान बना गैरेज व स्टैंड
खेल मैदान बना गैरेज व स्टैंड फोटो नंबर-1,परिचय-खेल मैदान में लगे वाहनहसपुरा (औरंगाबाद)हाइस्कूल हसपुरा के खेल मैदान में मोटर गैरज व स्टैंड का संचालन हो रहा है. इस स्टैंड से पटना, मेहंदिया व अरवल जाने के गाड़ियां खुली हैं. खेल मैदान में एक छोर पर चहारदीवारी नहीं रहने के कारण गैरेज मिस्त्री तथा छोटे वाहनों […]
खेल मैदान बना गैरेज व स्टैंड फोटो नंबर-1,परिचय-खेल मैदान में लगे वाहनहसपुरा (औरंगाबाद)हाइस्कूल हसपुरा के खेल मैदान में मोटर गैरज व स्टैंड का संचालन हो रहा है. इस स्टैंड से पटना, मेहंदिया व अरवल जाने के गाड़ियां खुली हैं. खेल मैदान में एक छोर पर चहारदीवारी नहीं रहने के कारण गैरेज मिस्त्री तथा छोटे वाहनों के मालिक का कब्जे में है. बताया जाता है कि हसपुरा हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक ने कभी भी इसका विरोध नहीं किया. इससे गैरज मिस्त्री खेल मैदान में खुले तौर पर छोटी-बड़ी वाहनों की मरम्मत करते हैं तथा पटना-मेहंदिया अरवल के लिए छोटी वाहन भी खुलती हैं. इससे खेल के मैदान में बनाये गये मंच के दक्षिण व उत्तर दिशा में गंदगी का अंबार लगा रहता है. गंदगी के लगे अंबार से छात्रों तथा खेल प्रेमियों को किक्रेट, फुटबाल खेलने में परेशानी होती है. कई बार तो बड़े खेल के आयोजन में मोटर गैरेज से परेशानी भी हुई है. बावजूद प्रधानाध्यापक समेत स्थानीय प्रशासन को इस खेल मैदान की ओर ध्यान नहीं जा रहा है.