जमाल बिगहा में सड़क पर जमा है नाली का पानी

जमाल बिगहा में सड़क पर जमा है नाली का पानी देवकुंड(औरंगाबाद) हसपुरा प्रखंड की डुमरा पंचायत के जमाल बिगहा गांव आज भी बुनियादी सुविधा से वंचित है. गांव के जनार्दन सिंह ने बताया की इस गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची. इससे यहां के लोग लालटेन व ढिबरी की रोशनी में रात गुजारते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 6:54 PM

जमाल बिगहा में सड़क पर जमा है नाली का पानी देवकुंड(औरंगाबाद) हसपुरा प्रखंड की डुमरा पंचायत के जमाल बिगहा गांव आज भी बुनियादी सुविधा से वंचित है. गांव के जनार्दन सिंह ने बताया की इस गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची. इससे यहां के लोग लालटेन व ढिबरी की रोशनी में रात गुजारते हैं. शिक्षा के नाम पर इस गांव में एक प्राथमिक विद्यालय है. स्कूल में एक शिक्षक के रहने के कारण बच्चों को सही ढंग से पढ़ाई नहीं करायी जाती है. जमाल बिगहा की गलियों की स्थिति बदतर है. नाली के अभाव में लोगों के घरों का पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है. इससे सड़क पर जलजमाव व कीचड़ फैला है. इससे दुर्गंध निकल रही है. लोगों ने जिला पदाधिकारी से समस्याओं को दूर कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version