अधिकारियों के नहीं रहने से वापस लौटे उपभोक्ता

अधिकारियों के नहीं रहने से वापस लौटे उपभोक्ता नवीनगर पावर सब स्टेशन परिसर में लगा था बिजली बिल में सुधार के लिए शिविर नवीनगर (औरंगाबाद) विद्युत पावर सब स्टेशन परिसर नवीनगर में बिजली बिल में सुधार करने के लिए गुरुवार को शिविर लगाया गया. शिविर के नाम पर कार्यालय में प्रधान लेखापाल संतोष कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 6:54 PM

अधिकारियों के नहीं रहने से वापस लौटे उपभोक्ता नवीनगर पावर सब स्टेशन परिसर में लगा था बिजली बिल में सुधार के लिए शिविर नवीनगर (औरंगाबाद) विद्युत पावर सब स्टेशन परिसर नवीनगर में बिजली बिल में सुधार करने के लिए गुरुवार को शिविर लगाया गया. शिविर के नाम पर कार्यालय में प्रधान लेखापाल संतोष कुमार के अलावा एक बिजली कर्मचारी उपस्थित थे. शिविर में न तो विद्युत विभाग के एसडीओ चंद्रमोहन झा और न ही जेइ आशीष गौरव उपस्थित थे. इसके कारण एक भी उपभोक्ता के समस्या का समाधान नहीं हो सका. शिविर की जानकारी होने पर कार्यालय में पहुंचे दास मुहल्ला नवीनगर निवासी कामता सिंह ने बताया कि छह माह से बिजली बिल नहीं मिला है. यही बात इस मुहल्ले के ही प्रमोद दास ने बतायी. वहीं, बरियावा जनतुआ निवासी गनौरी सिंह ने कहा कि बिजली कनेक्शन लिये डेढ़ साल बीतने को है. लेकिन, अब तक न तो मीटर ही लग सका और न ही बिजली बिल ही मिला है. वहीं, बसन बिगहा मोड़ निवासी रामजी प्रसाद सिंह ने दो साल पूर्व कनेक्शन हेतु आवेदन देने की बात कही. लेकिन, इस अवधि के दौरान एक बार भी बिजली मिस्त्री द्वारा बिजली कनेक्शन तथा जांच करने कोई नहीं आया. वहीं, मंगल बाजार निवासी अनुरूप कुमार ने एक साल से मीटर जलने की शिकायत लेकर पहुंचा था, जिसे अब तक नहीं बदला गया है. सभी उपभोक्ता जेइ तथा एसडीओ को नहीं होने के कारण वापस लौट गये और इनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका. कुछ उपभोक्ता अपनी समस्या लिखित रूप में प्रधान लेखापाल को सौंप कर वापस लौट आये. इस संबंध में एसडीओ चंद्रमोहन झा ने बताया कि विद्युत कार्यालय नवीनगर में शिविर लगाया गया थ. शिविर में बड़ा बाबू व अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version