नैक की टीम ने सन्हिा कॉलेज का किया निरीक्षण, दो दिन और चलेगी जांच
नैक की टीम ने सिन्हा कॉलेज का किया निरीक्षण, दो दिन और चलेगी जांचकॉलेज के कार्य व सुविधाओं को लिया जायजा कॉलेज के जुलॉजी, बॉटनी, फाॅर्मेसी, केमेस्ट्री, कॉमर्स, मैथ्स, एमसीए, बीसीए सहित अन्य विभागों का भी किया निरीक्षण तीन सदस्यीय टीम ने पहले दिन निरीक्षण में पदाधिकारियों ने दिये कई निर्देश(फोटो नंबर-30,31,32,33,34)कैप्शन- फूलो से सजा […]
नैक की टीम ने सिन्हा कॉलेज का किया निरीक्षण, दो दिन और चलेगी जांचकॉलेज के कार्य व सुविधाओं को लिया जायजा कॉलेज के जुलॉजी, बॉटनी, फाॅर्मेसी, केमेस्ट्री, कॉमर्स, मैथ्स, एमसीए, बीसीए सहित अन्य विभागों का भी किया निरीक्षण तीन सदस्यीय टीम ने पहले दिन निरीक्षण में पदाधिकारियों ने दिये कई निर्देश(फोटो नंबर-30,31,32,33,34)कैप्शन- फूलो से सजा सिन्हा कॉलेज का मुख्य द्वार, सिन्हा कॉलेज का प्रशासनिक भवन, जुलॉजी डिपार्टमेंट में जांच करते नैक के पदाधिकारी, छात्रों से बातचीत करते नैक के पदाधिकारी, विभागों के निरीक्षण के दौरान नैक के पदाधिकारी (कैंपस पेज का लीड) औरंगाबाद (सदर) नैक (नेशनल एसेस्मेंट एंड एक्रीडेटेशन काउंसिल) की टीम ने गुुुरुवार को सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय का निरीक्षण किया. नैक के पदाधिकारियों ने कॉलेज खुलते ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी. हालांकि, नैक के निरीक्षण के पहले ही कॉलेज पूरे तरीके से तैयार दिखा. हर स्तर पर अपनी मजबूत प्रस्तुति देने के लिए पूरा कॉलेज ससमय उपस्थित था. जैसे ही नैक की टीम ने कॉलेज परिसर में अपना कदम रखा, सीधे सिन्हा कॉलेज के प्रशासकीय भवन का जायजा लिया. सबकुछ पहले जैसे व सहज तरीके से चल रहे कॉलेज के कार्य को देख नैक की टीम काफी प्रभावित हुई. कॉलेज के शिक्षक शिक्षकेत्तर व छात्र-छात्राओं को समय पर महाविद्यालय में पाकर नैक की टीम ने खुशी जाहिर की. तीन दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में सिन्हा कॉलेज पहुंची नैक की टीम कॉलेज के तमाम सुविधाओं का जायजा लेगी. निरीक्षण में नैक के पदाधिकारी डाॅ अश्विन ए पुरोहित, प्रो हरिवंश सिंह व प्रो विष्णुशरण बारीक शामिल हैं. तीनों पदाधिकारियों ने प्रशासकीय भवन का निरीक्षण करने के बाद सीधे जुलॉजी डिपार्टमेंट पहुंचे. यहां काफी देर तक निरीक्षण में समय देते हुए इस विभाग से जुड़ी तमाम चीजों को भांपने का प्रयास किया. इस विभाग के विभागाध्यक्ष अजीत सिंह से सबसे पहले छात्रों की उपस्थिति पंजी मांगी गयी, जिसे देख नैक की टीम में असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि छात्रों की उपस्थिति पंजी में पारदर्शिता लायी जाये, ताकि स्पष्ट हो सके कि कितने छात्र उपस्थित हैं और कितने अनुपस्थित. निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने लैब का भी जायजा लिया. इसे देख विभागाध्यक्ष को कहा कि प्रयोगशाला का विस्तारीकरण जल्द किया जाये. लैब को बड़ा करने से छात्रों को प्रायोगिक कार्य करने में सहूलियत होगी. नैक की टीम ने इस विभाग के छात्र-छात्राओं के बीच समय-समय पर सेमिनार आयोजित कराने की सलाह दी. इसके लिए पदाधिकारियों ने कहा कि विभागाध्यक्ष अपने प्राचार्य से मदद लें. सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य काफी साकारात्मक सोच वाले हैं. छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास के लिए प्राचार्य डाॅ ओमप्रकाश सिंह कॉलेज में काफी अच्छा प्रयास कर रहे हैं. वे हर स्तर पर मदद करेंगे. पदाधिकारियों के सलाह पर विभागाध्यक्ष ने सहमति जताते हुए कहा कि आगे से इस दिशा में प्रयास किया जायेगा. नैक की टीम ने जुलॉजी डिपार्टमेंट के निरीक्षण के बाद कॉलेज के बॉटनी, फाॅर्मेसी, केमेस्ट्री, कॉमर्स, मैथ्स, एमसीए, बीसीए सहित अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया. इस बीच नैक के पदाधिकारी छात्र-छात्राओं से भी मिले. पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को शिक्षण कार्य से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि वे जिस किसी भी विषय का अध्ययन कर रहे हैं, उसका सही तरीके से अध्ययन करें और अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर ध्यान दें. कॉलेज में छात्राओं की भरपूर उपस्थित पाकर नैक के पदाधिकारी काफी खुश हुए और छात्राओं से पढ़ाई में खूब मेहनत करने की सलाह दी. नैक की टीम के पदाधिकारी कॉलेज से पढ़ चूके पूर्व छात्रों से भी रू-ब-रू हुए. महाविद्यालय का निरीक्षण कर रहे नैक की टीम शुक्रवार व शनिवार को भी निरीक्षण करेगी. बदला-बदला सा था कॉलेज का मिजाजनैक के गुणवत्ता के मानदंडों को पूरा करने के लिए सिन्हा कॉलेज पूर्व से ही रिहर्सल में जुटी थी. गुरुवार को जैसे ही नैक के निरीक्षण का समय आया, कॉलेज के सभी कर्मचारी फिट-फाट होकर कॉलेज मे उपस्थित हुए. इस दौरान देखा गया कि कॉलेज के हर वर्ग के कर्मचारी ड्रेस कोड में थे और यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी ड्रेस में ही उपस्थित थे. सभी कर्मचारी व छात्र-छात्राएं ड्रेस के साथ-साथ अपने-अपने पहचान पत्र भी लगाये हुए थे, जिसे देख सिन्हा कॉलेज काफी अनुशासित लग रहा था. कॉलेज के भवन भी चकाचक चमक रहे थे. नये झरने के आगे सेल्फी : नैक के निरीक्षण को लेकर पूरे कॉलेज परिसर को सजाया गया था. हर तरफ रंग-बिरंगे नजारे दिख रहे हैं. कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार को आकर्षक तरीके से सजाया गया था, वहीं कॉलेज के सांस्कृतिक भवन को भी गुब्बारे से सजा कर तैयार किया गया था. इसे देख नैक की टीम प्रभावित हुई. काॅलेज के प्रशासनिक भवन के आगे अभी-अभी बने झरने को देख छात्र-छात्राएं रिझते दिखे. झरने के आगे छात्र-छात्राएं अपनी सेल्फी लेते भी देखे गये. खेल कूद कर छात्रों ने दिखायी प्रतिभा : नैक की टीम को निरीक्षण को लेकर जहां एक ओर प्रशासनिक पदाधिकारियों में खुशी थी, वहीं छात्र-छात्राओं में भी काफी उत्साह था. एक तरफ नैक की टीम कॉलेज के प्रशासकीय भवन व विभिन्न विभागों का जायजा ले रही थी, तो दूसरी ओर कॉलेज के छात्र अपनी खेल की प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे थे. इसे देख नैक की टीम ने छात्रों की तारीफ की और कॉलेज के पदाधिकारियों के समक्ष कहा कि कॉलेज में शैक्षणिक वातावरण के साथ-साथ खेल-कूद का माहौल होना भी बहुत जरूरी है. खेल-कूद से जुड़े छात्रों को समय-समय पर प्रोत्साहित भी किया जाना चाहिए. इस पहले नैक के टीम में आये पदाधिकारियों का स्वागत नेशनल कैडेट कोर के कैडेटों ने किया. सिन्हा कॉलेज के एनसीसी कैडेट ड्रेस में नैक के पदाधिकारी को सलामी दी.