निबंध प्रतियोगिता में सनुज अव्वल

निबंध प्रतियोगिता में सनुज अव्वल औरंगाबाद (सदर)पर्यावरण व वन विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रीन कोर कार्यक्रम के तहत पर्यावरण जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता शहर के अनुग्रह इंटर विद्यालय में हुई. इसमें जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण संरक्षण बनाम प्लास्टिक कैरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 7:57 PM

निबंध प्रतियोगिता में सनुज अव्वल औरंगाबाद (सदर)पर्यावरण व वन विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रीन कोर कार्यक्रम के तहत पर्यावरण जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता शहर के अनुग्रह इंटर विद्यालय में हुई. इसमें जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण संरक्षण बनाम प्लास्टिक कैरी बैग व प्लास्टिक बोतल रखा गया था. प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मिथिलेश मधुकर व कालिका सिंह उपस्थित थे. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार गेट स्कूल के नौवीं के छात्र सनुज कुमार को दिया गया. द्वितीय पुरस्कार राजकीय कृत उच्च विद्यालय भदवा के 10वीं वर्ग के छात्र जौशन कुमार गुप्ता को मिला व तृतीय पुरस्कार राजकीयकृत देववंशी उच्च विद्यालय सुंदरगंज के नौवीं के छात्र अमन कुमार को दिया गया. इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक डाॅ निरंजय कुमार, इकबाल अख्तर दिल, उर्मिला कुमारी, सोनम कुमारी, सोनल, चंदन कुमार पाठक, संजय बैठा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version