जयंती पर याद किये गये राजेंद्र प्रसाद
जयंती पर याद किये गये राजेंद्र प्रसाद देश के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती पर कई जगह हुए कार्यक्रम औरंगाबाद (नगर)गुरुवार को जिला कायस्थ महासभा के सदस्यों ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि गोपाल कृष्ण […]
जयंती पर याद किये गये राजेंद्र प्रसाद देश के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती पर कई जगह हुए कार्यक्रम औरंगाबाद (नगर)गुरुवार को जिला कायस्थ महासभा के सदस्यों ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि गोपाल कृष्ण गोखले से मिलने के बाद वे आजादी की लड़ाई में शामिल होने के लिए बेचैन हो गये थे. मगर परिवार की जिम्मेदारी उनके ऊपर थी. दो सप्ताह सोचने के बाद उन्होंने अपने बड़े भाई महेंद्र प्रसाद व पत्नी राजवंशी देवी को भोजपुरी में पत्र लिखकर देश सेवा करने की अनुमति मांगी. उनके पत्र को लिखकर परिवार वाले रोने लगे. बड़े भाई के सहमति मिलने के बाद ही राजेंद्र प्रसाद ने स्वतंत्रता आंदोलन में उतरे. कायस्थ महासभा के लोगों ने डाॅ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिन पर याद किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष कमल किशोर ने की. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में उनका काफी योगदान रहा है. कार्यक्रम में अजय वर्मा, राजू रंजन, राजेश, सूर्यकांत, मदन मोहन आदि उपस्थित थे. इधर, जिला विधि संघ में भी उनका जन्म दिन मनाया गया. इस मौके पर विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, परशुराम सिंह, महेंद्र सिंह, अशोक कुमार, टूनटुन, विजय, देवीनंद, रवींद्र, सतीश कुमार स्नेही, योगेंद्र आदि ने डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जीवनी पर प्रकाश डाला. वहीं, युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के सदस्यों ने भी देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर कार्यक्रम किया. इस दौरान नीरज कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, अनिल, आशुतोष, सुंजीत, प्रमोद, सतीश, अंजनी, सरोज कमल, राकेश आदि ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. क्रांतिकारी युवा चेतना मंच के सदस्यों ने भी डाॅ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान डाॅ दिनेश पटेल, रंजन चौधरी, शिवशंकर सिंह, श्वेता कुमारी, मनीषा कुमारी, मालती पटेल आदि मौजूद थे.