रिश्ते में दोनों नाना व नतिनी
ओवरब्रिज बाइपास के पास प्रेमी-प्रेमिका को देखने को उमड़ी भीड़ औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद शहर के ओवरब्रिज बाइपास के समीप गुरुवार की सुबह एक अजीबोगरीब घटना घटी. इस घटना में लोगों की मानसिकता व उनके व्यवहार को भी सामने रख दिया. सच कहा जाये तो मानवता की धज्जियां उड़ गयी. शादी के लिए फरार हुए […]
ओवरब्रिज बाइपास के पास प्रेमी-प्रेमिका को देखने को उमड़ी भीड़
औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद शहर के ओवरब्रिज बाइपास के समीप गुरुवार की सुबह एक अजीबोगरीब घटना घटी. इस घटना में लोगों की मानसिकता व उनके व्यवहार को भी सामने रख दिया. सच कहा जाये तो मानवता की धज्जियां उड़ गयी.
शादी के लिए फरार हुए प्रेमी-प्रेमिका, रिश्ते में नाना व नतिनी थे, उन्हें बाइपास पर लोगों की भीड़ ने घेर लिया. प्रेमी व प्रेमिका होने की जानकारी उन दोनों के व्यवहार से हो गयी. फिर क्या था, कोई प्रेमिका से जबरन उसका घर पूछने लगा, कोई पुलिस की धौंस देने लगा, कोई प्रेमी को पीटने लगा, तो किसी ने दोनों को खदेड़ने की बात कहीं. सैकड़ों लोगों की भीड़ ने दोनों प्रेमी जोड़े को परेशानियों में डाल दिया. कुछ लोगों ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसका असर भीड़ पर नहीं हुआ.
आखिरकार नगर थाने की पुलिस पहुंची और भीड़ को हटने पर मजबूर किया. पुलिस ने किसी तरह लोगों से बचा कर उन दोनों को उनके रास्ते भेज दिया, लेकिन जैसे-जैसे वे बस स्टैंड की ओर जा रहे थे, वैसे-वैसे लोगों की भीड़ भी उनके साथ जा रही थी.
कुछ मनचले भी भीड़ में शामिल थे, जो लगातार दोनों प्रेमी-प्रेमिका पर फब्तिया कस रहे थे.
कुछ मनचलो ने तो प्रेमी युवक की पिटाई भी कर दी. जब दुर्व्यवहार बरदाश्त से बाहर हो गयी, तब नगर थाने केदारोगा रामेश्वर राम ने अन्यपुलिसकर्मियों के सहयोग से प्रेमी व प्रेमिका को पुलिस जीप से थाने लेकर पहुंचे. गौरतलब है कि योगेंद्र सिंह झारखंड राज्य के पलामू जिले के नौडीहा थाना अंतर्गत सहियार गांव के रहनेवाले हैं, जबकि बबन कुमार चरखिया गांव का है, लेकिन सहियार गांव में ही बबन का ननिहाल होने के कारण काफी दिनों तक वहां रहा और इसी बीच शर्मिला से प्रेम हो गया.
लड़की के पिता योगेंद्र सिंह ने बताया कि बबन रिश्ते में ससुर लगते हैं और बेटी का नाना. दो साल पहले बबन की पत्नी की मौत हो गयी. मौत के पीछे बबन ही कारण बना, अभी वह फरार चल रहे हैं. इसी बीच शर्मिला को भी अपने प्रेम जाल में फंसा लिये. फिलहाल दोनों को नगर थाने में ही रखा गया है. पुलिस को पता चला है कि लड़की नाबालिग है, इसकी छानबीन की जा रही है.