स्कूल में ताला बंद कर गांववालों ने किया प्रदर्शन

स्कूल में ताला बंद कर गांववालों ने किया प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य को निलंबित करने की कर रहे थे मांग डीइओ ने प्राचार्य को किया निलंबित मध्याह्न भोजन का चावल गबन करने को लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी दर्ज करायी है प्राथमिकी फोटो नंबर-7,परिचय- प्रदर्शन करते गांववाले प्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर)शुक्रवार को सदर प्रखंड के बभंडीह गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:58 PM

स्कूल में ताला बंद कर गांववालों ने किया प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य को निलंबित करने की कर रहे थे मांग डीइओ ने प्राचार्य को किया निलंबित मध्याह्न भोजन का चावल गबन करने को लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी दर्ज करायी है प्राथमिकी फोटो नंबर-7,परिचय- प्रदर्शन करते गांववाले प्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर)शुक्रवार को सदर प्रखंड के बभंडीह गांव के लोगों ने मध्य विद्यालय बभंडीह के प्राचार्य को निलंबित नहीं किये जाने को लेकर विद्यालय में तालाबंदी कर जम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि प्रभारी प्राचार्य सदासमी अरसी के पर मध्याह्न भोजन का चावल गबन करने से संबंधित प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने दर्ज करायी थी. बावजूद अभी तक इन्हें निलंबित नहीं किया गया. प्रभारी प्राचार्य नियमित कभी भी समय पर विद्यालय नहीं आते हैं. बच्चों को पढ़ाने के बजाय विद्यालय में राजनीति करते हैं. मेनू के अनुसार विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं दिया जाता है, जिसका प्रतिकूल असर बच्चों पर पड़ रहा है. जब तक कार्रवाई नहीं की जायेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. जो शिक्षक पहले से विद्यालय में थे उन्हें भी बाहर निकाल दिया. लोगों द्वारा किये जा रहे विद्यालय में प्रदर्शन की सूचना पाकर शिक्षा विभाग के प्रभारी मध्याह्न भोजन पदाधिकारी सुनील कुमार मध्य विद्यालय बभंडीह पहुंचे तो कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है. तब जाकर लोग शांत हुए. इधर प्रभारी प्राचार्य का कहना है कि मुझे एक साजिश के तहत निलंबित कराया गया है. चावल गबन करने से संबंधित जो प्राथमिकी दर्ज की गयी है वह बिल्कुल ही गलत है. मैंने चावल गबन नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version