छत की ढलाई के लिए मिलेंगे 30 हजार रुपये

छत की ढलाई के लिए मिलेंगे 30 हजार रुपये प्रतिनिधि, औरंगाबाद/देवरुपये के अभाव में जो इंदिरा आवास लाभुक छत की ढलाई नहीं कर सके हैं, वैसे लाभुकों को मुख्यमंत्री आवास जीर्णोद्धार के तहत 30 हजार रुपये छत की ढलाई करने के दिये जायेंगे. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जिले के सभी बीडीओ को लाभुकों को चिह्नित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:58 PM

छत की ढलाई के लिए मिलेंगे 30 हजार रुपये प्रतिनिधि, औरंगाबाद/देवरुपये के अभाव में जो इंदिरा आवास लाभुक छत की ढलाई नहीं कर सके हैं, वैसे लाभुकों को मुख्यमंत्री आवास जीर्णोद्धार के तहत 30 हजार रुपये छत की ढलाई करने के दिये जायेंगे. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जिले के सभी बीडीओ को लाभुकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार काे देव प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने प्रखंड केताकी, भवानीपुर व बसडीहा पंचायत की जांच आवास पर्यवेक्षक अमित कुमार व कुमार मृणाल के साथ किया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री शक्तिधर ने बताया कि तीनों पंचायतों में 17 लोगों को अब तक चिह्नित किया गया है, जिन्हें लाभ देने के लिए जिलाधिकारी को पत्राचार किया जायेगा. यह लाभ उन्हीं लाभुकों को दिया जायेगा जिनका इंदिरा आवास वर्ष 2004 के पहले बन चुका है और रुपये के अभाव में छत की ढलाई नहीं कर सके हैं. बीडीओ ने आगे बताया कि एक से दो दिनों के अंदर अन्य पंचायतों की जांच कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version