देव बीडीओ ने अधिकारियों से मांगा जवाब

देव बीडीओ ने अधिकारियों से मांगा जवाब समय पर जन शिकायत का निपटारा नहीं करने का मामला प्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर)जन शिकायत का मामला समय पर निष्पादित नहीं करने को लेकर देव प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने दो पदाधिकारियों समेत 15 लोगों से स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:58 PM

देव बीडीओ ने अधिकारियों से मांगा जवाब समय पर जन शिकायत का निपटारा नहीं करने का मामला प्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर)जन शिकायत का मामला समय पर निष्पादित नहीं करने को लेकर देव प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने दो पदाधिकारियों समेत 15 लोगों से स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. इससे संबंधित जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री शक्तिधर ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा लगातार समय पर जन शिकायत से संबंधित मामले को निष्पादित करने का निर्देश दिया जा रहा है. इसके बावजूद भी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुखदेव मेहता, कार्यक्रम पदाधिकारी अवधेश कुमार के अलावे अन्य पदाधिकारी मामले को निष्पादित नहीं कर रहे हैं. इसी को लेकर इनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. जो लोग समय पर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देंगे और दो से तीन दिनों में लंबी जन शिकायतों का निपटारा नहीं करेंगे, वैसे पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी के पास पत्र भेजा जायेगा. इधर, बीडीओ द्वारा किये गये इस तरह की कार्रवाई से पदाधिकारियों में हड़कंप है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री, मगध प्रमंडल आयुक्त, जिलाधिकारी के जनता दरबार से संबंधित जन शिकायत का मामला लंबित है.

Next Article

Exit mobile version