profilePicture

उमगा मंदिर में निकला नाग, लोगों का लगा जमघट

उमगा मंदिर में निकला नाग, लोगों का लगा जमघट फोटो नंबर-1 – नाग देवता के सामने चढ़ावा भेंट करते श्रद्धालु.प्रतिनिधि, मदनपुर (औरंगाबाद)मदनपुर थाना क्षेत्र के उमगा पहाड़ स्थित सूर्य मंदिर में शनिवार को एक गेहूंअन सांप निकला, जिसे आसपास के लोग अंधविश्वास में नाग देवता का अवतार मान कर पूजा करने लगे और चढ़ावा भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 7:01 PM

उमगा मंदिर में निकला नाग, लोगों का लगा जमघट फोटो नंबर-1 – नाग देवता के सामने चढ़ावा भेंट करते श्रद्धालु.प्रतिनिधि, मदनपुर (औरंगाबाद)मदनपुर थाना क्षेत्र के उमगा पहाड़ स्थित सूर्य मंदिर में शनिवार को एक गेहूंअन सांप निकला, जिसे आसपास के लोग अंधविश्वास में नाग देवता का अवतार मान कर पूजा करने लगे और चढ़ावा भी चढ़ाने लगे. जानकारी के अनुसार, रोज की भांति पुजारी दिलीप पाठक सुबह में सूर्य मंदिर में पूजा करने जा रहे थे, तभी उन्होंने मंदिर की दक्षिणी दीवार पर एक विशाल गेहूंअन सांप को कुंडली मारे बैठा देखा. पुजारी ने मोबाइल फोन से इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. थोड़ी देर बाद सांप को नाग देवता का अवतार मान कर लोग उसके दर्शन के लिए उमड़ पड़े. पूरे पहाड़ पर मेले सा दृश्य उत्पन्न हो गया. लोग फूल व पैसा चढ़ाने लगे, पुजारी ने सिक्का फेंकनेवाले लोगों से मना किया कि वे लोग सिक्के नहीं, नोट चढ़ाएं. सिक्का फेंकने से नाग देवता को चोट लगेंगी, जिससे उनकी मनोकामना पूरी नहीं होगी. फिर क्या था नाग देवता के समक्ष 10,20, 50 व 100 रुपये के नोटों की बरसात हो गयी. कुछ ही देर में हजारों रुपये जमा हो गये. सूचना पाकर पहुंची मदनपुर थाने की पुलिस ने देखा कि सांप के दर्शन के लिए लोग धक्का-मुक्की कर रहे थे. मदनपुर कैंप के सीआरपीएफ जवान व पुलिस इंस्पेक्टर केके साहनी ने स्थिति का जायजा लिया और वरीय अधिकारियों को इससे अवगत कराया. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सांप को बांस के सहारे चट्टान के नीचे भगा दिया, जिससे लोग उग्र हो गये. इस दौरान मदनपुर थाने में पहुंचे डीएसपी पीएन साहू, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद व सीओ अजीत कुमार से नाराज लाेगों ने पुजारी दिलीप पाठक के नेतृत्व में पुलिसवालों पर कार्रवाई करने के लिए डीएसपी पीएन साहू को आवेदन दिया. डीएसपी ने लोगों को समझाते हुए कहा कि पुलिस ने सांप भगा कर अच्छा काम किया, नहीं तो कोई दुर्घटना हो जाती तो इसका खामियाजा लोगों व पुलिस को ही भुगतना पड़ता.

Next Article

Exit mobile version