84 किसानों को मिले हेल्प कार्ड

84 किसानों को मिले हेल्प कार्ड फोटो नंबर-2, परिचय- किसानों को संबोधित करते बीडीओ वेद प्रकाश व अन्यहसपुरा(औरंगाबाद).प्रखंड कृषि कार्यालय के सभागार में मृदा दिवस पर मृदा हेल्प कार्ड किसानों के बीच वितरण किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेंद कुमार ने की. मौके पर बीडीओ वेद प्रकाश, 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रेश पटेल, जदयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 7:01 PM

84 किसानों को मिले हेल्प कार्ड फोटो नंबर-2, परिचय- किसानों को संबोधित करते बीडीओ वेद प्रकाश व अन्यहसपुरा(औरंगाबाद).प्रखंड कृषि कार्यालय के सभागार में मृदा दिवस पर मृदा हेल्प कार्ड किसानों के बीच वितरण किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेंद कुमार ने की. मौके पर बीडीओ वेद प्रकाश, 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रेश पटेल, जदयू जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे. संबोधित करते हुए बीडीओ वेद प्रकाश ने कहा कि विभिन्न गांवों के किसानों से कई माह पहले खेतों की मिट्टी उर्वरा शक्ति की जांच के लिए ली गयी थी. कृषि अनुसंधान के जरिये मिट्टी उर्वरा शक्ति की जांच की गयी और किसानों के नाम मृदा हेल्प कार्ड तैयार किया गया, जिसमें प्रखंड के 84 किसान शामिल हैं. किसान सुरेश सिंह, मकरात सिंह, मनोहर सिंह, हिमांशु कुमार, बाबू लाल यादव, गनौरी महतो समेत 84 किसानों के बीच हेल्प कार्ड वितरण किया गया. हेल्प कार्ड में अपने खेतों में फसल कैसे लगाये, इसके लिए तरीके बताये गये हैं. किसानों के बीच कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने जैविक खाद डालने पर बल देते हुए जीरो टिलेज से गेहूं की बुआइ करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जैविक खाद से उत्पादन अधिक होगा. रसायिनक खाद से खेतों की उर्वरा शक्ति घट रही है. इसे बचाने के लिए जैविक खाद अपनाये. इस मौके पर कृषि समन्वयक राज कुमार सिंह, अमरेश कुमार, सोहन प्रसाद, अरविंद कुमार, अंबुज कुमार, प्रवीण कुमार, विनोद कुमार, मृत्युंजय कुमार व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version