ठेकेदार व कंपनी से की मुआवजे की मांग
ठेकेदार व कंपनी से की मुआवजे की मांग नवीनगर(औरंगाबाद).शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में हुई एनपीजीसी की सहयोगी कंपनी इनडवेल के कर्मचारी 26 वर्षीय जयंत कुमार की मौत पर डीएमएस (भारतीय मजदूर संघ) के जिला व प्रखंड कमेटी पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है. ठेकेदार व कंपनी से उचित मुआवजा देने की मांग की है. […]
ठेकेदार व कंपनी से की मुआवजे की मांग नवीनगर(औरंगाबाद).शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में हुई एनपीजीसी की सहयोगी कंपनी इनडवेल के कर्मचारी 26 वर्षीय जयंत कुमार की मौत पर डीएमएस (भारतीय मजदूर संघ) के जिला व प्रखंड कमेटी पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है. ठेकेदार व कंपनी से उचित मुआवजा देने की मांग की है. जिलाध्यक्ष रामाकांत सिंह ने कहा कि नवीनगर-टंडवा रोड का निर्माण पिछले एक वर्ष से काफी धीमी गति से किया जा रहा है और सड़क में ही गहरा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. लेकिन समीप में सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कोई उपाय नहीं किये गये हैं. यह निर्माणाधीन सड़क के ठेकेदार की घोर लापरवाही को दर्शाता है. इसका समर्थन करते हुए भारतीय मजदूर संघ के जिला संगठन मंत्री रामचंद्र सिंह, उपाध्यक्ष आरके सिंह, सह मंत्री हरि राम आदि ने उचित मुआवजा देने की मांग की है.