नशा मानव के विकास में बाधक
नशा मानव के विकास में बाधक फोटो नंबर-5, परिचय-प्रवचन के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते भाजपा नेता गोपाल नारायण सिंहनवीनगर (औरंगाबाद).शक्तिपीठ गायत्री मंदिर परिसर नवीनगर में एक दिसंबर से आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुक्रवार की देर शाम संपन्न हो गया. यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हवन करने के साथ-साथ दीप यज्ञ व भजन प्रवचन […]
नशा मानव के विकास में बाधक फोटो नंबर-5, परिचय-प्रवचन के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते भाजपा नेता गोपाल नारायण सिंहनवीनगर (औरंगाबाद).शक्तिपीठ गायत्री मंदिर परिसर नवीनगर में एक दिसंबर से आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुक्रवार की देर शाम संपन्न हो गया. यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हवन करने के साथ-साथ दीप यज्ञ व भजन प्रवचन का लाभ उठाया. समापन के दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह दीप यज्ञ में शामिल हुए और सहयोग प्रदान किया. साथ ही यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डाला और लोगों को पूजा-अर्चना करने व साधु संतों का प्रवचन सुन कर लाभ उठाने की बात कही. संत संदीप पांडेय ने नशामुक्त परिवेश निर्माण करने पर बल दिया. कहा कि नशा के सेवन से समाज के सभी वर्ग के लोग संक्रमित हैं, जो मानव समाज के विकास के लिए बाधक है. संत अनिल ठाकुर, सुरदीप व चैतन्य नाग, जितेंद्र मरकाम ने भी प्रवचन के माध्यम से समाज को नयी दिशा देने का प्रयास किया.