एटीएम कार्ड बदलनेवाले को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
एटीएम कार्ड बदलनेवाले को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले देवकुंड (औरंगाबाद).गोह पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलने वाला एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है़ पता चला है की गोह स्थित पोखरा के समीप स्थिति पीएनबी एटीएम से शनिवार को लगभग साढ़े 10 बजे अरवल जिला के कोचहासा गांव के बबलू कुमार पैसे निकालने के लिए […]
एटीएम कार्ड बदलनेवाले को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले देवकुंड (औरंगाबाद).गोह पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलने वाला एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है़ पता चला है की गोह स्थित पोखरा के समीप स्थिति पीएनबी एटीएम से शनिवार को लगभग साढ़े 10 बजे अरवल जिला के कोचहासा गांव के बबलू कुमार पैसे निकालने के लिए गया. दो सौ रुपये निकालने के लिए अंक दबाया, लेकिन रुपये नहीं निकले. उसी के पीछे गया जिले के मदरडीह गांव के सादीर खा एटीएम कार्ड लेकर खड़ा था़ पैसा नहीं निकलने पर उसने बबलू के हाथ से एटीएम कार्ड लेकर उसका पिन नंबर पूछ कर पांच रुपये निकाल कर बबलू को दे दिया और उसी समय उसका एटीएम कार्ड बदल दिया, जैसे ही बाहर निकल कर बबलू ने अपना कार्ड बदला हुआ देखा तो उसने दौड़ कर सादीर को पकड़ लिया और स्थानीय लोगों की मदद से जम कर धुनाई करते हुए गोह थाने को सुपुर्द कर दिया़ इधर, थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे ने बताया कि एटीएम कार्ड बदलने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है .पूछताछ के बाद मामला दर्ज किया जायेगा.