स्वास्थ्य की तरह करायें मट्टिी की भी जांच
स्वास्थ्य की तरह करायें मिट्टी की भी जांच फोटो नंबर-15,परिचय-मिट्टी रिपोर्ट कार्ड वितरण करते आत्मा अध्यक्ष विजय कुमारदाउदनगर (अनुमंडल) प्रखंड कृषि कार्यालय में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर मृदा दिवस मनाया गया. इस मौके पर आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार ने तीन पंचायतों के किसानों के बीच मिट्टी रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया. […]
स्वास्थ्य की तरह करायें मिट्टी की भी जांच फोटो नंबर-15,परिचय-मिट्टी रिपोर्ट कार्ड वितरण करते आत्मा अध्यक्ष विजय कुमारदाउदनगर (अनुमंडल) प्रखंड कृषि कार्यालय में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर मृदा दिवस मनाया गया. इस मौके पर आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार ने तीन पंचायतों के किसानों के बीच मिट्टी रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया. उन्होंने कहा कि किसान सरकार की योजना का लाभ लें. जिस तरह अपना स्वास्थ्य जांच कराते हैं, ठीक उसी तरह अपनी खेतों की मिट्टी की जांच करायें. जो मिट्टी हेल्थ कार्ड दिया जा रहा है वह आगामी 31 मार्च 2018 तक वैध है. इसके बाद पुन: मिट्टी जांच करायें. कृषि वैज्ञानिकों द्वारा इसमें जो दिशा निर्देश दिया जाता है उसका पालन करेंगे, तो भूमि की उर्वरता, फसल की उत्पादकता और फिर आय बढ़ेगी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने देखरेख करते हुए कहा कि प्रखंड की अंछा, अंकोढ़ा, अरई, पंचायतों के 179 किसानों के खेतों की मिट्टी जांच के लिए ली गयी थी. सहायक निदेशक उड्यान सह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डाॅ श्रीकांत ने कहा कि अभी सिर्फ एनपीके की ही जांच हो रही है. जब माइक्रो न्यूटिलाइट की जांच होने लगेगी तब किसानों को और लाभ होगा. पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक औरंगाबाद अजय कुमार वर्मा ने भी विभिन्न जानकारियां दी. कृषि समन्वयक शैलेंद्र कुमार विरल ने कार्ड में दी गयी जानकारी को किसानों को बताया. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी तिवारी, करमा के मुखिया जगदीश नारायण सिंह, कृषि सलाहकार आलोक कुमार टंडन, कुंदन यादव, मुकेश मिश्रा व किसान महेंद्र शर्मा, कमलेश शर्मा, नागेंद्र शर्मा, अमरेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे.