आवेदन के आलोक में पहुंचे स्पॉट पर

आवेदन के आलोक में पहुंचे स्पॉट पर कुटुंबा. आपसी समझौता के तहत भूमि विवाद को निबटारा थाना स्तर पर ही करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए सीओ ठुईंया उरांव की उपस्थिति में थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. इसमें ग्रामीण भूमि विवाद से संबंधित मामलों से अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 7:01 PM

आवेदन के आलोक में पहुंचे स्पॉट पर कुटुंबा. आपसी समझौता के तहत भूमि विवाद को निबटारा थाना स्तर पर ही करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए सीओ ठुईंया उरांव की उपस्थिति में थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. इसमें ग्रामीण भूमि विवाद से संबंधित मामलों से अधिकारी को अवगत कराये. शनिवार को अंबा, कुटुंबा, रिसीयप व सिमरा थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित किया गया.कुटुंबा थाने के जनता दरबार में जगदीशपुर पंचायत के चिंतावन बिगहा गांव के अरूणजय पांडेय वगैरह ने एक आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि नाली निर्माण कराने में गांव के कुछ लोग गतिरोध उत्पन्न कर रहे हैं. सीओ व थानाध्यक्ष मामले को लेकर तुरंत ही स्थल निरीक्षण करने पहुंच गये. मामला निजी जमीन से जुड़ा पाया गया. अधिकारियों ने दोनों पक्ष के लोगों को आपसी सामंजस्य स्थापित कर निदान करने का सुझाव दिया.

Next Article

Exit mobile version