व्यवसायी पर हमला, गोलीबारी में जख्मी
व्यवसायी पर हमला, गोलीबारी में जख्मी पुलिस मान रही वर्चस्व की लड़ाई दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी फोटो नंबर-100, परिचय- अस्पताल में इलाजरत मंटू यादवऔरंगाबाद (ग्रामीण)नवीनगर से आलू बेच कर घर लौट रहे आलू व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया गया. पांच छह की संख्या में अपराधियों ने व्यवसायी पर गोलीबारी की. व्यवसायी मंटू कुमार […]
व्यवसायी पर हमला, गोलीबारी में जख्मी पुलिस मान रही वर्चस्व की लड़ाई दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी फोटो नंबर-100, परिचय- अस्पताल में इलाजरत मंटू यादवऔरंगाबाद (ग्रामीण)नवीनगर से आलू बेच कर घर लौट रहे आलू व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया गया. पांच छह की संख्या में अपराधियों ने व्यवसायी पर गोलीबारी की. व्यवसायी मंटू कुमार गोली लगने से जख्मी हो गये. अपराधियों के भागने के बाद ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से मंटू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. जख्मी व्यवसायी टंडवा थाना क्षेत्र के गिरधर बिगहा गांव के रहनेवाले हैं. घटना शुक्रवार की शाम की है. घायल व्यवसायी ने बताया कि पिता लालदेव यादव के साथ घर जा रहे थे, रास्ते में अपराधियों ने गोली चला दी. हालांकि, यह मामला संदेह के घेरे में है. पुलिस का मानना है कि यह वर्चस्व की लड़ाई है. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा टंडवा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि मंटू के पिता लालदेव यादव के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में नोनिया बिगहा गांव के पिंटू यादव सहित पांच लोगों को आरोपित बनाया गया है, जबकि दूसरे पक्ष से सरदार यादव के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में अखिलेश यादव, जिम्मेदार यादव सहित 12 लोगों को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिंटू यादव, सरदार यादव व अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.