राजा जगन्नाथ बांध से किसानों को नहीं हो रहा फायदा
राजा जगन्नाथ बांध से किसानों को नहीं हो रहा फायदा फोटो नंबर-25, परिचय- मुख्य अभियंता के साथ बैठक करते सांसदऔरंगाबाद (ग्रामीण)लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी राजा जगन्नाथ बांध का फायदा किसानों को नहीं मिल रहा है. इस बांध से किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इन समस्याओं पर शनिवार […]
राजा जगन्नाथ बांध से किसानों को नहीं हो रहा फायदा फोटो नंबर-25, परिचय- मुख्य अभियंता के साथ बैठक करते सांसदऔरंगाबाद (ग्रामीण)लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी राजा जगन्नाथ बांध का फायदा किसानों को नहीं मिल रहा है. इस बांध से किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इन समस्याओं पर शनिवार को औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने किसानों के साथ संबंधित विभाग के चीफ इंजीनियर से मुलाकात कर एक बैठक की. इस दौरान सांसद ने कहा कि 28 दिसंबर को मुख्य अभियंता के साथ राजा जगन्नाथ बांध का दौरा करेंगे. बांध में आ रही परेशानियों को नजदीक से समझा जायेगा और उसके बाद परेशानी को दूर करने की कवायद होगी. बैठक में सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह सहित विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.