चंद्रकांत ने एमलीस में किया वश्विवद्यिालय टॉप
चंद्रकांत ने एमलीस में किया विश्वविद्यालय टाॅप फोटो नंबर-102, परिचय-चंद्रकांत कुमारऔरंगाबाद.मगध विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी साइंस में एमलीस कर रहे चंद्रकांत कुमार ने पूरे विश्वविद्यालय में टॉप किया है. 2014-15 सत्र में एमलीस (मास्टर डिग्री ऑफ लाइब्रेरी साइंस) में शानदार प्रदर्शन के लिए सिन्हा काॅलेज ने चंद्रकांत कुमार को बधाई दी है, जैसा कि काॅलेज के […]
चंद्रकांत ने एमलीस में किया विश्वविद्यालय टाॅप फोटो नंबर-102, परिचय-चंद्रकांत कुमारऔरंगाबाद.मगध विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी साइंस में एमलीस कर रहे चंद्रकांत कुमार ने पूरे विश्वविद्यालय में टॉप किया है. 2014-15 सत्र में एमलीस (मास्टर डिग्री ऑफ लाइब्रेरी साइंस) में शानदार प्रदर्शन के लिए सिन्हा काॅलेज ने चंद्रकांत कुमार को बधाई दी है, जैसा कि काॅलेज के कर्मचारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि सिन्हा काॅलेज के चंद्रकांत कुमार एमलीस में विश्वविद्यालय टाॅप किया है. उन्होंने बताया कि चंद्रकांत सिन्हा काॅलेज का एक होनहार छात्र रहा है. उन्होंने बताया कि चंद्रकांत के पिता दिलीप कुमार सिंह पेशे से अधिवक्ता हैं और सिन्हा काॅलेज के निकट ही लालचंद नगर में चंद्रकांत रहता है. चंद्रकांत ने बताया कि उसे कुशल लाइब्रेरियन बनना है. एमलीस में कुल 585 अंक प्राप्त हुए हैं.