20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान ध्वस्त कर घर में घुस कर की महिला पिटाई

दुकान ध्वस्त कर घर में घुस कर की महिला पिटाई फोटो नंबर-103,परिचय-जख्मी मारो देवीऔरंगाबाद.रफीगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर गोला मुहल्ले में एक गरीब परिवार के मकान में चल रहे दुकान को कुछ लोगों ने ध्वस्त कर दिया और फिर घर में घुस कर वृद्ध महिला मारो देवी की पिटाई की. घटना शनिवार की सुबह की […]

दुकान ध्वस्त कर घर में घुस कर की महिला पिटाई फोटो नंबर-103,परिचय-जख्मी मारो देवीऔरंगाबाद.रफीगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर गोला मुहल्ले में एक गरीब परिवार के मकान में चल रहे दुकान को कुछ लोगों ने ध्वस्त कर दिया और फिर घर में घुस कर वृद्ध महिला मारो देवी की पिटाई की. घटना शनिवार की सुबह की है. मारपीट में घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मामला भूमि विवाद से जुड़ा है. इस संबंध में महिला के परिजन विलास प्रजापत ने रफीगंज थाने को संबंधित सूचना दी है. विलास ने कहा है कि एक दर्जन से अधिक लोग दुकान पर पहुंचे और उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. सामान के साथ 10 हजार रुपये भी लूट लिये. इस दौरान घर में घुस कर मारो देवी की पिटाई कर उसके जेवरात भी छीन लिये. रफीगंज थानाध्यक्ष अंजय चौधरी ने बताया कि विलास प्रजापत के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में रवींद्र महतो, नरेश महतो, बोस महतो, डेबू महतो, उमेश महतो, अजय महतो, बिंदूल महतो, अरविंद महतो, भगत महतो, पिंटू महतो, जगन साव, कृष्णा साव, पप्पू साव, शैलेश साव सहित अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया है. जगन साव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में दूसरे पक्ष से भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रवींद्र प्रसाद के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में सुदेश्वर प्रजापत, विलास प्रजापत, अनिल प्रजापत, सुनील प्रजापत, अरुण प्रजापत, मारो देवी को आरोपित बनाया गया है. दूसरे पक्ष का कहना है कि अपनी जमीन को समतल कर रहे थे, उसी दौरान आरोपितों ने हमला बोल दिया और मेरे झोंपड़ी को तोड़ दिया. इधर पता चला है कि एक ही जमीन पर दोनों पक्ष अपना दावेदारी कर रहे हैं. इसका मामला भी न्यायालय में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें