दाउदनगर (अनुमंडल) : प्रखंड कृषि कार्यालय में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर मृदा दिवस मनाया गया. इस मौके पर आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार ने तीन पंचायतों के किसानों के बीच मिट्टी रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया. उन्होंने कहा कि किसान सरकार की योजना का लाभ लें.
जिस तरह अपना स्वास्थ्य जांच कराते हैं, ठीक उसी तरह अपनी खेतों की मिट्टी की जांच करायें.जो मिट्टी हेल्थ कार्ड दिया जा रहा है वह आगामी 31 मार्च 2018 तक वैध है. इसके बाद पुन: मिट्टी जांच करायें. कृषि वैज्ञानिकों द्वारा इसमें जो दिशा निर्देश दिया जाता है उसका पालन करेंगे, तो भूमि की उर्वरता, फसल की उत्पादकता और फिर आय बढ़ेगी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने देखरेख करते हुए कहा कि प्रखंड की अंछा, अंकोढ़ा, अरई, पंचायतों के 179 किसानों के खेतों की मिट्टी जांच के लिए ली गयी थी. सहायक निदेशक उड्यान सह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डाॅ श्रीकांत ने कहा कि अभी सिर्फ एनपीके की ही जांच हो रही है.
जब माइक्रो न्यूटिलाइट की जांच होने लगेगी तब किसानों को और लाभगा. पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक औरंगाबाद अजय कुमार वर्मा ने भी विभिन्न जानकारियां दी. कृषि समन्वयक शैलेंद्र कुमार विरल ने कार्ड में दी गयी जानकारी को किसानों को बताया. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी तिवारी, करमा के मुखिया जगदीश नारायण सिंह, कृषि सलाहकार आलोक कुमार टंडन, कुंदन यादव, मुकेश मिश्रा व किसान महेंद्र शर्मा, कमलेश शर्मा, नागेंद्र शर्मा, अमरेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे.
रफीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड परिसर के किसान भवन में अंतराष्ट्रीय मृदा दिवस के अवसर पर किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड आत्मा अध्यक्ष शिवरंजन शर्मा व देखरेख प्रखंड कृषि पदाधिकारी रणधीर ने की.
उन्होंने बताया कि 1976 किसानों के खेतों की मिट्टी जांच के लिए दिया गया था,जिसमें 184 किसानों की मिट्टी जांच कर स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया है. अब तक मिट्टी जांच में किसानों का खेत सामान्य पाया गया है. इसमें कोई भी फसल लगाया जा सकता है. इस अवसर पर अनिल कुमार, मिथिलेश कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार चमन, विजेंद्र महतो, मनदीप सिंह व प्रसाद सिंह उपस्थित थे.
कुटुंबा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कार्यालय अंबा के ई किसान भवन में समारोह आयोजित कर शनिवार को किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि विभाग किसानों के हित व जमीन की उर्रवरा शक्ति बरकरार रखने के लिए उनके भूमि की जांच करने पर बल दिया.
20 सूत्री अध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं है उसका लाभ उचित किसानों को दें. कार्ड में मिट्टी में पाये जाने वाली पीएच, इसी, जैविक कार्बन, नाइट्रोजन, फास्फेट, पोटेशियम, सल्फर, जिंक, बोरोन, आयरन, मैगनीज, कांपर के मात्रा बताया गया है.
कृषि समन्वयक अमरनाथ आजाद ने कार्ड से संबंधित विस्तृत जानकारी किसानों को दी. बीएओ यदुनंदन प्रसाद ने कहा कि वैसे इच्छुक किसान जो मिट्टी जांच कराना चाहते है वे अपनी मिट्टी का नमूना किसान सलाहकार के पास या कृषि कार्यालय में दें. 15 दिनों में उनकी मिट्टी की जांच कर हेल्थ कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा. देखरेख समन्वयक मोहन कुमार ने की. इस मौके पर सीओ ठुईयां उरांव, समन्वयक वीरेंद्र प्रसाद, श्वेता कुमारी, 20 सूत्री सदस्य वीरेंद्र मेहता, किसान सलाहकार आकाश कुमार, दीपक कुमार व अन्य मौजूद थे.
हसपुरा प्रतिनिधि के अनुसार,. प्रखंड कृषि कार्यालय के सभागार में मृदा दिवस पर मृदा हेल्प कार्ड किसानों के बीच वितरण किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेंद कुमार ने की.
मौके पर बीडीओ वेद प्रकाश, 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रेश पटेल, जदयू जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे. संबोधित करते हुए बीडीओ वेद प्रकाश ने कहा कि विभिन्न गांवों के किसानों से कई माह पहले खेतों की मिट्टी उर्वरा शक्ति की जांच के लिए ली गयी थी. कृषि अनुसंधान के जरिये मिट्टी उर्वरा शक्ति की जांच की गयी और किसानों के नाम मृदा हेल्प कार्ड तैयार किया गया, जिसमें प्रखंड के 84 किसान शामिल हैं.
किसान सुरेश सिंह, मकरात सिंह, मनोहर सिंह, हिमांशु कुमार, बाबू लाल यादव, गनौरी महतो समेत 84 किसानों के बीच हेल्प कार्ड वितरण किया गया. हेल्प कार्ड में अपने खेतों में फसल कैसे लगाये, इसके लिए तरीके बताये गये हैं. किसानों के बीच कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने जैविक खाद डालने पर बल देते हुए जीरो टिलेज से गेहूं की बुआइ करने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि जैविक खाद से उत्पादन अधिक होगा. रसायिनक खाद से खेतों की उर्वरा शक्ति घट रही है. इसे बचाने के लिए जैविक खाद अपनाये. इस मौके पर कृषि समन्वयक राज कुमार सिंह, अमरेश कुमार, सोहन प्रसाद, अरविंद कुमार, अंबुज कुमार, प्रवीण कुमार, विनोद कुमार, मृत्युंजय कुमार व अन्य मौजूद थे. ओबरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन में शनिवार को प्रखंड प्रमुख संगीता देवी की उपस्थिति में किसानों के बीच मृदा कार्ड का वितरण किया. इस मौके पर जिला कनीय अजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 300 कार्ड वितरण किया गया. इस मौके पर कृषि समन्वयक अविनाश कुमार, रवींद्र सिंह, ब्रजेश कुमार मौजूद थे.