जानकारी ही एड्स का बचाव : सीएस (फोटो नंबर-11,12)कैप्शन- कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी, कार्यक्रम को संबोधित करते यक्ष्मा पदाधिकारी डा. रविरंजन औरंगाबाद (नगर) एड्स एक लाइलाज बीमारी है. इससे लोगों को बचना होगा. एक बार लोगों में एड्स के लक्षण होने पर इससे बचना काफी मुश्किल होता है. इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को जानकारी होना आवश्यक है. ये बातें रविवार को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर के मौके पर अधिकारियों ने कहीं. सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह ने कहा जानकारी ही एड्स का बचाव है. जब तक लोग इस बीमारी के लक्षण के बारे में जानकारी नहीं रखेंगे, तब तक वे इसकी चपेट में आ सकते हैं. इसलिए सरकार द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. वैसे सदर अस्पताल में भी एड्स के मरीजों के लिए सुविधाएं उपलब्ध हैं. यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ रविरंजन ने कहा कि दिन प्रतिदिन एड्स के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ज्यादातर ये लक्षण बाहरवासियों में पाये जाते हैं और उनलोगों द्वारा ही ये लक्षण अधिक पाये जा रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जिला व सत्र न्यायाधीश सप्तम दयाशंकर सिंह, न्यायायीक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी उमेश राय ने इस संबंध में विस्तार से अपने विचार रहे. कार्यक्रम की देखरेख डाॅ रविरंजन ने की. इस दौरान डाॅ महेंद्र प्रताप, सतीश कुमार स्नेही आदि उपस्थित थे.
जानकारी ही एड्स का बचाव : सीएस
जानकारी ही एड्स का बचाव : सीएस (फोटो नंबर-11,12)कैप्शन- कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी, कार्यक्रम को संबोधित करते यक्ष्मा पदाधिकारी डा. रविरंजन औरंगाबाद (नगर) एड्स एक लाइलाज बीमारी है. इससे लोगों को बचना होगा. एक बार लोगों में एड्स के लक्षण होने पर इससे बचना काफी मुश्किल होता है. इस बीमारी से बचने के लिए लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement