profilePicture

महिलाओं को साक्षर बनाने से ही होगा विकसित बिहार

महिलाओं को साक्षर बनाने से ही होगा विकसित बिहार फोटो नंबर-2, परिचय-बैठक में जानकारी देते केआरपी उदय कुमारहसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड के बीआरसी स्थित सभागार में साक्षर भारत मिशन की सफलता को लेकर प्रेरकों, टोला सेवकों व तालिम मरकजों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता केआरपी उदय कुमार ने की. उपस्थित लोगों के बीच उन्होंने कहा कि साक्षरता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:51 PM

महिलाओं को साक्षर बनाने से ही होगा विकसित बिहार फोटो नंबर-2, परिचय-बैठक में जानकारी देते केआरपी उदय कुमारहसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड के बीआरसी स्थित सभागार में साक्षर भारत मिशन की सफलता को लेकर प्रेरकों, टोला सेवकों व तालिम मरकजों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता केआरपी उदय कुमार ने की. उपस्थित लोगों के बीच उन्होंने कहा कि साक्षरता का स्तंभ प्रेरक, टोला सेवक हैं. जब तक समाज में निचले स्तर के लोगों तक शिक्षा नहीं पहुंचेगी, विकसित बिहार का सपना पूरा नहीं होगा. इसके लिए गांव की झोंपड़ियों की अनपढ़ महिलाओं को साक्षर बनाना होगा. इसकी जवाबदेही प्रेरकों, टोला सेवकों को लेना होगा. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक नरेश कुमार ने कहा कि जिस तरह पहले साक्षर भारत मिशन को हम सब मिल कर सफल बनाये हैं, उसे बस 2015-16 में भी आगे बढ़ायेंगे. अनपढ़ महिलाएं जब साक्षर बनेगी तो अपना अधिकार को आसानी से समझ पायेंगी. मौके पर वरीय प्रेरक अशोक कुमार ने साक्षरता गीत की प्रस्तुति से ओत प्रोत कर दिया. प्रेरक सनाउल्लाह अंसारी, कर्ण कुमार, शिवशंकर वर्मा, अनिरूद्ध कुमार, टोला सेवक ललन चौधरी, चंद्रदेव चौधरी, गायत्री कुमारी व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version