खेल से बढ़ता है आपसी सौहार्द

खेल से बढ़ता है आपसी सौहार्दहसपुरा (औरंगाबाद).हसपुरा हाइस्कूल के मैदान में बाजार के लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल बनाम दिव्या ज्योति पब्लिक स्कूल के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया. इसमें संघर्ष पूर्ण मुकाबला में लिटिल फ्लावर स्कूल के खिलाड़ी 89 रन से जीत दर्ज की. टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटिल फ्लावर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:51 PM

खेल से बढ़ता है आपसी सौहार्दहसपुरा (औरंगाबाद).हसपुरा हाइस्कूल के मैदान में बाजार के लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल बनाम दिव्या ज्योति पब्लिक स्कूल के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया. इसमें संघर्ष पूर्ण मुकाबला में लिटिल फ्लावर स्कूल के खिलाड़ी 89 रन से जीत दर्ज की. टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटिल फ्लावर के खिलाड़ियों ने 125 रन बनाये. जवाब में उतरी दिव्या ज्योति स्कूल के खिलाड़ी 36 रन पर ही सिमट गये. शफाक आलम ने अर्ध शतक लगाया. अंपायर की भूमिका शिक्षक नागेंद्र यादव व धनंजय गिरी ने निभाया. खेल का आयोजन शिक्षक सलाहुद्दीन खां के नेतृत्व में हुआ. सलाहुद्दीन खां ने खिलाड़ियों व दर्शकों के बीच कहा कि खेल आपसी सौहार्द व प्रेम बढ़ाता है. सभी समुदाय के लोग एक साथ खेलते हैं. खेल में उच्च-नीच की भावना नहीं रहती. मैत्रीपूर्ण खेल से बच्चों की प्रतिभा उभरती है. आगे चल कर बच्चे अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं. उन्हें सिर्फ रास्ता दिखाने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version