10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुण्यतिथि पर लोगों ने बाबा साहब को किया याद

पुण्यतिथि पर लोगों ने बाबा साहब को किया याद औरंगाबाद (नगर) बाबा साहब डाॅ भीम राव अांबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौक पर रविवार को विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया. भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में अनुसूचित जाति मोरचा के जिलाध्यक्ष विजय प्रसाद निराला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने […]

पुण्यतिथि पर लोगों ने बाबा साहब को किया याद औरंगाबाद (नगर) बाबा साहब डाॅ भीम राव अांबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौक पर रविवार को विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया. भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में अनुसूचित जाति मोरचा के जिलाध्यक्ष विजय प्रसाद निराला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा साहब द्वारा किये गये कार्यों को याद किया. कहा कि डाॅ भीम राव अांबेडकर के बताये मार्गों पर चलने की जरूरत है. इस मौके पर रघुनाथ राम, मनोज कुमार, उमाशंकर, बच्चू राम, राकेश देवता, भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह आदि मौजूद थे. इधर, रमेश चौक स्थित जन नायक कूर्परी स्मारक भवन में भी लोगों ने बाबा साहब को पुण्यतिथि पर याद किया. वक्ताओं ने उनके विचारों पर प्रकाश डाला. इस दौरान सत्येंद्र, रामपुकार, हरिदेव, खुर्शिद आलम आदि मौजूद थे. इधर, क्रांतिकारी युवा चेतना मंच द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर डाॅ दिनेश पटेल, राकेश कुमार, श्वेता कुमारी, मनीषा कुमारी आदि शामिल थे. बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन किया. वक्ताओं ने कहा कि आज उन्हीं जैसे सोच वाले व्यक्ति की जरूतर है तभी देश का विकास संभव हो सकेगा. इस मौके पर सुरेंद्र राम, विजय कुमार चौधरी, ब्यास राम, विनोद कुमार, शिव कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें