पुल में गिरी जाइलो, चालक का फरार
पुल में गिरी जाइलो, चालक का फरार फोटो नंबर-24, दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देखते लोगरफीगंज(औरंगाबाद).रफीगंज-शिवगंज रोड में चातर मोड़ के पास जाइलो गाड़ी के चालक का नियंत्रण खो जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. गाड़ी सीधे पुल में जाकर गिर गयी. गाड़ी रफीगंज के पप्पू शौडिक की बतायी जाती है. धरहारा गांव के बल्ला यादव गाड़ी […]
पुल में गिरी जाइलो, चालक का फरार फोटो नंबर-24, दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देखते लोगरफीगंज(औरंगाबाद).रफीगंज-शिवगंज रोड में चातर मोड़ के पास जाइलो गाड़ी के चालक का नियंत्रण खो जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. गाड़ी सीधे पुल में जाकर गिर गयी. गाड़ी रफीगंज के पप्पू शौडिक की बतायी जाती है. धरहारा गांव के बल्ला यादव गाड़ी के चालक हैं. बरात वाले को छोड़ कर लौट रहा था. चालक फरार बताया जा रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अंजय चौधरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक इस घटना से संबंधित कोई व्यक्ति हमारे पास नहीं पहुंचे हैं. स्थानीय लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि चालक का इलाज किसी निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.