अश्लील पोस्टर हटवाने की मांग
अश्लील पोस्टर हटवाने की मांगदाउदनगर. युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने शहर में लगाये गये अश्लील पोस्टरों को हटवाने की मांग प्रशासन से की है. उन्होंने कहा है कि सिनेमा हाल में सिनेमा लगा कर उसका अश्लील पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाया जाता है.अश्लील पोस्टर लगा कर ही रिक्शा से प्रचार करवाया […]
अश्लील पोस्टर हटवाने की मांगदाउदनगर. युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने शहर में लगाये गये अश्लील पोस्टरों को हटवाने की मांग प्रशासन से की है. उन्होंने कहा है कि सिनेमा हाल में सिनेमा लगा कर उसका अश्लील पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाया जाता है.अश्लील पोस्टर लगा कर ही रिक्शा से प्रचार करवाया जाता है. यदि सिनेमा हाॅल प्रबंधन इस पर रोक नहीं लगाते हैं, तो युवा राजद की टीम वरीय पदाधिकारियों से इसकी शिकायत करेगी.