वद्यिार्थी परिषद का अनुग्रह कॉलेज इकाई का गठन
विद्यार्थी परिषद का अनुग्रह कॉलेज इकाई का गठन नीतेश कुमार बने कॉलेज अध्यक्ष (फोटो नंबर-18)कैप्शन- इकाई गठन के मौके पर उपस्थित अभाविप के सदस्य औरंगाबाद (नगर) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने सोमवार को शहर के अनुग्रह स्मारक मेमोरियल कॉलेज में इकाई का गठन किया. इस मौके पर सर्वसम्मति से नीतेश कुमार को कॉलेज […]
विद्यार्थी परिषद का अनुग्रह कॉलेज इकाई का गठन नीतेश कुमार बने कॉलेज अध्यक्ष (फोटो नंबर-18)कैप्शन- इकाई गठन के मौके पर उपस्थित अभाविप के सदस्य औरंगाबाद (नगर) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने सोमवार को शहर के अनुग्रह स्मारक मेमोरियल कॉलेज में इकाई का गठन किया. इस मौके पर सर्वसम्मति से नीतेश कुमार को कॉलेज अध्यक्ष बनाया गया. आदित्य सिन्हा को कॉलेज मंत्री, राहुल, संजीत को उपाध्यक्ष व चंदन, शशि, सोनू, विवेक को सह मंत्री का प्रभार सौंपा गया. आदित्य, विकास, मारूत, नीतीश, प्रकाश, सुनील, मिथुन, विकास को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया. इससे पूर्व अभाविप के सदस्य व कॉलेज के शिक्षकों ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प चढ़ाया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ अयोध्या कुमार सिंह ने बताया कि अभाविप के सदस्य छात्रों की समस्याओं के समाधान के प्रयास में लगे रहते हैं. कॉलेज में इकाई का गठन करने से दूर-दराज के छात्र-छात्राओं को काफी मदद मिलेगी. इस दौरान ज्ञानेंद्र सिंह, विवेक सिंह, काली, सौरभ सिन्हा, नवनीत, अमित, सिबू, दिनेश, अमरेंद्र, आनंद, प्रकाश आदि उपस्थित थे.