हादसे में साइकिल सवार की मौत
हादसे में साइकिल सवार की मौत औरंगाबाद (ग्रामीण) देव थाना क्षेत्र के नरची गांव के समीप बाइक व साइकिल के बीच हुई टक्कर में साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के राजा बिगहा निवासी विभीषण यादव के रूप में की गयी है. घटना रविवार की देर शाम की है. […]
हादसे में साइकिल सवार की मौत औरंगाबाद (ग्रामीण) देव थाना क्षेत्र के नरची गांव के समीप बाइक व साइकिल के बीच हुई टक्कर में साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के राजा बिगहा निवासी विभीषण यादव के रूप में की गयी है. घटना रविवार की देर शाम की है. पता चला है कि विभीषण अपने मामा के घर ममेरी बहन की सगायी में आया था. नरची मोड़ के समीप बाइक से साइकिल टकरा गयी, जिससे मौत हो गयी.