लीड…जवानों ने कहा, युवकों ने की टप्पिणी, लोगों ने कहा पुलिसवालों ने की ज्यादती
लीड…जवानों ने कहा, युवकों ने की टिप्पणी, लोगों ने कहा पुलिसवालों ने की ज्यादतीफ्लैग…विवाद. पुलिस केंद्र में जवानों पर पथराव के बाद मामला दर्ज, तीन गिरफ्तारपरेड के दौरान युवकों व जवानों में हुआ था विवादफोटो नंबर-8 से 12 तक, परिचय- पुलिस पर पथराव में पकड़े गये तीनों युवक, मामले की जानकारी लेते डीएसपी पीएन साहू,जब्त […]
लीड…जवानों ने कहा, युवकों ने की टिप्पणी, लोगों ने कहा पुलिसवालों ने की ज्यादतीफ्लैग…विवाद. पुलिस केंद्र में जवानों पर पथराव के बाद मामला दर्ज, तीन गिरफ्तारपरेड के दौरान युवकों व जवानों में हुआ था विवादफोटो नंबर-8 से 12 तक, परिचय- पुलिस पर पथराव में पकड़े गये तीनों युवक, मामले की जानकारी लेते डीएसपी पीएन साहू,जब्त साइकिल को पुलिस केंद्र ले जाते पुलिस जवान, घटना के बाद इधर-उधर बिखरी साइकिल, उपद्रवियों को खोजती पुलिसऔरंगाबाद,(ग्रामीण).पुलिस केंद्र मैदान में असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस के जवानों में पर किये गये पथराव व महिला पुलिसकर्मियों पर टिप्पणी का मामला नगर थाना में दर्ज किया गया है. पुलिस केंद्र के हवलदार उपेंद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में पकड़े गये तीन युवकों में करमा भगवान के ध्रुव कुमार, बालूगंज के अभिषेक कुमार व रामराजनगर के बिट्टू कुमार हैं. प्राथमिकी में हवलदार ने उल्लेख किया है कि मैदान में जिस वक्त परेड हो रही थी, उस वक्त करीब 200 बाहरी युवक अचानक पहुंच गये. पुलिस जवानों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे समझने के बजाय जवानों से ही उलझ पड़े. साथ ही महिला पुलिसकर्मियों पर फब्तियां भी कसनी शुरू कर दी. विवाद बढ़ने के बाद युवकों ने पथराव शुरू कर दिया. इसमें बेगूसराय के धबौली गांव के जवान शैलेश कुमार, जहानाबाद के जामुक के प्रह्लाद कुमार व समस्तीपुर के मुजौना के जवान मुकेश पासवान घायल हो गये. इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नगर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. सेना भरती की तैयारी करने पहुंचे थे युवकऔरंगाबाद शहर में मैदान की कमी है. इस कारण शहर से सटे ग्रामीण इलाकों व विभिन्न मुहल्लों के युवक सेना भरती की तैयारी के लिए पुलिस केंद्र के मैदान में ही आते हैं. पुलिस कर्मियों की रूटीन परेड के पहले या बाद में युवक उसी मैदान में दौड़ या कूद का अभ्यास करते हैं. सोमवार को भी तैयारी को लेकर ही युवक मैदान के पास खड़े थे. उस वक्त पुलिसकर्मियों की परेड चल रही थी. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने महिला पुलिसकर्मियों पर टिप्पणी कर दी और जवानों के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसी मामले को लेकर विवाद बढ़ा. युवकों का कहना था कि पुलिस के जवानों ने पहले गाली-गलौज की और मारने के लिए दौड़े, तो विवाद बढ़ा. लॉज में घुस कर युवकों पीटा विवाद के बाद पुलिस के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पथराव कर रहे युवकों पर लाठीचार्ज कर दिया. मैदान की उत्तरी छोर पर स्थित एक घर में जवान घुस गये और उत्पात मचानेवाले युवकों की पिटाई की. पुलिस के जवानों का कहना था कि युवकों ने महिला जवानों पर टिप्पणी की व पथराव किया, जिसके जवाब में उन्होंने कार्रवाई की, जबकि आसपास के लोगों का कहना है कि पुलिस ने ज्यादती की और निर्दोषों पर कार्रवाई की. युवकों का यह भी कहना था कि वे प्रतिदिन मैदान में दौड़ के लिए जाते हैं. सोमवार की सुबह उन्हें पता नहीं था कि मैदान में परेड चल रही है, जब दौड़ के लिए मैदान में घुसे तो पुलिस के जवानों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. डीएसपी के पहुंचने के बाद शांत हुआ मामलाविवाद की सूचना पाकर एसडीपीओ पीएन साहू पुलिस मैदान पहुंचे और घटना की जानकारी सार्जेंट मेजर रामनरेश सिंह से ली. एसडीपीओ ने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है.