दूसरी कस्ति के इंतजार में लाभुकों का आवास अधूरा

दूसरी किस्त के इंतजार में लाभुकों का आवास अधूरा हसपुरा (औरंगाबाद).हसपुरा प्रखंड के सोनहथु, तिलकपुरा, धुसरी, डिंडिर, चौराही, टाल, बंगाली बिगहा, झिंगुरी समेत दर्जनों गांव में इंदिरा आवास के लाभुकों का भवन दूसरी किस्त के इंतजार में अधूरा पड़ा है. गरीब व असहाय लाभुक अधूरे पड़े भवन में रहने को विवश हैं. प्रथम किस्त मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:56 PM

दूसरी किस्त के इंतजार में लाभुकों का आवास अधूरा हसपुरा (औरंगाबाद).हसपुरा प्रखंड के सोनहथु, तिलकपुरा, धुसरी, डिंडिर, चौराही, टाल, बंगाली बिगहा, झिंगुरी समेत दर्जनों गांव में इंदिरा आवास के लाभुकों का भवन दूसरी किस्त के इंतजार में अधूरा पड़ा है. गरीब व असहाय लाभुक अधूरे पड़े भवन में रहने को विवश हैं. प्रथम किस्त मिलने के बाद लाभुकों में खुशी थी. लेकिन, अब तक दूसरे किस्त के रुपये नहीं दिये गये. इंदिरा आवास के लाभुकों में कुछ विधवा महिलाएं भी हैं, जिनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है. दिन भर मजदूरी कर शाम में पेट भरती है. ऐसे में उनके मकानों पर छप्पर दूसरी किस्त के इंतजार में अब तक नहीं चढ़ सका. जाड़े के दिन कैसे कटेंगे यह तो ऊपर वाले ही जानें. लाभुकों में देवमतिया कुंवर, संझारो कुंवर, चंद्रकलिया कुंवर, जिरमनिया कुंवर, नाजमी खातून, फरहाना,गौरी देवी, विमला देवी, मंजु देवी सहित दर्जनों लाभुक दूसरी किस्त से अब तक वंचित हैं.

Next Article

Exit mobile version