लाइलाज बनी हसपुरा बाजार में जाम की समस्या

लाइलाज बनी हसपुरा बाजार में जाम की समस्या हसपुरा (औरंगाबाद).हसपुरा बाजार में सड़क जाम की समस्या लाइलाज बनती जा रही है. सुबह से शाम तक बाजार के पटेल चौक, कनाप मोड़, सिनेमा हाल रोड, चौराही रोड, रेफरल अस्पताल मोड़ पर घंटों जाम लगा रहता है. पूरे दिन जाम की समस्या से बाजार में पैदल चलना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:56 PM

लाइलाज बनी हसपुरा बाजार में जाम की समस्या हसपुरा (औरंगाबाद).हसपुरा बाजार में सड़क जाम की समस्या लाइलाज बनती जा रही है. सुबह से शाम तक बाजार के पटेल चौक, कनाप मोड़, सिनेमा हाल रोड, चौराही रोड, रेफरल अस्पताल मोड़ पर घंटों जाम लगा रहता है. पूरे दिन जाम की समस्या से बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल रहता है. जाम में मरीजों के अलावा स्कूली बच्चे भी फंसे रहते हैं. यहां तक कि कोई दिन ऐसा नहीं होता जहां पुलिस प्रशासन की गाड़ी फंसी नहीं मिलती. बावजूद जाम की समस्या पर पुलिस प्रशासन की कोई चिंता नहीं होती. जबकि, जाम की समस्या से निबटने के लिए बराबर अधिकारियों के साथ बैठक में आवाज उठायी जाती है. पर, अधिकारी इस पर अमल नहीं करते हैं.

Next Article

Exit mobile version