भाजयुमो ने आंबेडकर की मनायी पुण्यतिथि
भाजयुमो ने आंबेडकर की मनायी पुण्यतिथि दाउदनगर (अनुमंडल). भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) ने रविवार को डाॅ भीमराव अांबेडकर की पुण्यतिथि मनायी. नगर अध्यक्ष शंभु कुमार ने कहा कि पुण्यतिथि पर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. 125 रुपये का सिक्का जारी किया है. इस मौके पर दलितों के बीच जाकर सरकार की महत्वपूर्ण […]
भाजयुमो ने आंबेडकर की मनायी पुण्यतिथि दाउदनगर (अनुमंडल). भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) ने रविवार को डाॅ भीमराव अांबेडकर की पुण्यतिथि मनायी. नगर अध्यक्ष शंभु कुमार ने कहा कि पुण्यतिथि पर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. 125 रुपये का सिक्का जारी किया है. इस मौके पर दलितों के बीच जाकर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गयी. डाॅ अांबेडकर के बारे में बताया गया . कार्यक्रम में सुनील पाठक ,श्याम पाठक, शिव चौधरी ,राजाराम प्रजापति व मधेशवर राम आदि मौजूद थे .