प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अनुमंडल कार्यालय में उमड़ी भीड़

प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अनुमंडल कार्यालय में उमड़ी भीड़ फोटो नंबर-39,परिचय- प्रमाण पत्र लेने के लिए लगी हुई भीड़दाउदनगर(अनुमंडल) सोमवार को जाति व आवासीय प्रमाण पत्र लेने के लिए अभ्यर्थियों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. दाउदनगर अनुमंडल में चार प्रखंड हैं. दाउदनगर के अलावे ओबरा, हसपुरा व गोह प्रखंडों से काफी संख्या में आवेदक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:56 PM

प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अनुमंडल कार्यालय में उमड़ी भीड़ फोटो नंबर-39,परिचय- प्रमाण पत्र लेने के लिए लगी हुई भीड़दाउदनगर(अनुमंडल) सोमवार को जाति व आवासीय प्रमाण पत्र लेने के लिए अभ्यर्थियों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. दाउदनगर अनुमंडल में चार प्रखंड हैं. दाउदनगर के अलावे ओबरा, हसपुरा व गोह प्रखंडों से काफी संख्या में आवेदक अनुमंडल कार्यालय पहुंच गये. इनमें ऐसे आवेदक भी शामिल थे जिनका आवेदन कुछ दिन पहले से ही जमा था. प्राय: सभी आवेदको में जल्दबाजी दिख रही थी. हर कोई अपना प्रमाण पत्र जल्दी में लेकर निकलना चाहता था. पता चला कि मंगलवार से शुरू होने वाली सेना भरती में शामिल होने उन्हें डेहरी जाना है. प्रमाण पत्र के लिए उन्हें पंक्तिबद्ध होकर खड़ा होने के लिए कहा गया. लाइन में खड़े कुछ आवेदक लाइन तोड़कर अपना प्रमाण पत्र लेने की जल्दबाजी दिखा रहे थे, जिसके कारण रह-रहकर हो हल्ला की स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी.अनुमंडल पदाधिकारी के सुरक्षा गार्ड उन्हें समझाने से लेकर प्रमाण पत्रों का वितरण करने तक में लगे दिख रहे थे. प्रयास था कि किसी तरह युवकों को प्रमाण पत्र यथाशीघ्र उपलब्ध करा दिया जाये.अनुमंडल कार्यालय के आरटीपीएस कर्मचारी भी उन्हें प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने में जुटे हु थे. दाउदनगर थाने के अवर निरीक्षक साकेत सौरभ भी युवकों को समझाते दिखे.खोले गये चार काउंटर आवेदकों की समस्या को देखते हुए चार काउंटर खोलकर उनके प्रमाण पत्र का वितरण करने व्यवस्था कर दी गयी है. चारों प्रखंडों से एक ही दिन काफी संख्या में आवेदन आ गये थे. राकेश कुमार, एसडीओ दाउदनगर

Next Article

Exit mobile version