लॉटरी से 64 विकास योजनाओं के ठेकेदारों का चयन

लॉटरी से 64 विकास योजनाओं के ठेकेदारों का चयन फोटो नंबर-38,परिचय- विड खोलते मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह एवं अन्यदाउदनगर(अनुमंडल) नगर पंचायत दाउदनगर में निकाली गयी निविदा का वित्तीय बिड सोमवार को कार्यालय परिसर में खोला गया. मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद व उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:56 PM

लॉटरी से 64 विकास योजनाओं के ठेकेदारों का चयन फोटो नंबर-38,परिचय- विड खोलते मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह एवं अन्यदाउदनगर(अनुमंडल) नगर पंचायत दाउदनगर में निकाली गयी निविदा का वित्तीय बिड सोमवार को कार्यालय परिसर में खोला गया. मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद व उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह व जेइ परमेश्वर पासवान ने ठेकेदारों के समक्ष निविदा का बिड खोला. उसके बाद रेट देखा गया और लॉटरी द्वारा विकास योजनाओं के ठेकेदारों का चयन किया गया. देर शाम तक यह प्रक्रिया चलती रही. मालूम हो कि लगभग दो करोड़ की लागत से विकास योजनाओं की 78 योजनाओं की निविदा निकाली गयी थी.कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इसका तकनीकी बिड पहले ही खोला जा चुका है. सोमवार को लॉटरी के माध्यम से 64 विकास योजनाओं के ठेकेदारों का चयन किया गया, जिन्हें कार्य आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शेष 14 योजनाओं के बारे में नगर विकास विभाग पटना से आरक्षण नीति से संबंधित मार्गदर्शन की मांग की जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि 14 योजनाओं पर अनुसूचित जाति के ठेकेदार व एक अन्य संवेदक द्वारा समान दर निविदा में डाला गया था. इसलिए इसे लंबित रखते हुए विभाग से मार्गदर्शन की मांग की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version