कामा बिगहा ने बभंडीह व सूरज इलेवन ने दानी बिगहा को हराया
कामा बिगहा ने बभंडीह व सूरज इलेवन ने दानी बिगहा को हराया औरंगाबाद (ग्रामीण)पूर्व सांसद रामनरेश सिंह उर्फ लूटन बाबू की स्मृति में खेले जा रहे टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का दो लीग मैच सोमवार को गेट स्कूल के मैदान में खेला गया. पहला मैच कामा बिगहा व बभंडीह क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. […]
कामा बिगहा ने बभंडीह व सूरज इलेवन ने दानी बिगहा को हराया औरंगाबाद (ग्रामीण)पूर्व सांसद रामनरेश सिंह उर्फ लूटन बाबू की स्मृति में खेले जा रहे टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का दो लीग मैच सोमवार को गेट स्कूल के मैदान में खेला गया. पहला मैच कामा बिगहा व बभंडीह क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बभंडीह की टीम ने 16 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी कामा बिगहा की टीम ने 13 ओवरों में ही सात विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया. मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार अमरजीत कुमार को दिया गया. टूर्नामेंट का दूसरे लीग मैच में टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए दानी बिगहा की टीम 73 रन बनाये. इसके जवाब में खेलने उतरी सूरज इलवेन की टीम ने 11 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 74 रन बना कर मैच जीत लिया. मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार आमीर को दिया गया. अंपायर की भूमिका प्रकाश कुमार, शैलेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार व संतोष कुमार ने निभायी. मंगलवार को विशुनपुर बनाम अफरीदी व करमा रोड बनाम हरिओम क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा. मैच के दौरान राहुल कुमार, विवेक कुमार, लल्लु सिंह, सीपी सिंह, बल्ल्लू तिवारी आदि उपस्थित थे.