शिक्षकों का अनुमंडल कमेटी गठित -पांच खबर दाउदनगर. रविवार को प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष समिति की अनुमंडल इकाई का गठन किया गया. सुरेंद्र सिंह अध्यक्ष, संजय कुमार सिंह सचिव व मोहम्मद इरशाद आलम कोषाध्यक्ष बनाये गये. सुनील कुमार प्रजापति संयुक्त सचिव, मोहम्मद शाहिद हुसैन अंसारी व इंदु कुमारी उपाध्यक्ष बनाये गये. बैठक की अध्यक्षता कृष्णा प्रसाद ने की. निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों को कथित रूप से प्रताड़ित करने के खिलाफ संघर्ष करने का निर्णय लिया गया.—————————-डिग्री की छाया प्रति जलाने का निर्णयदाउदनगर. पीएचडी धारकों ने अपनी डिग्री की छाया प्रति जलाने का कार्यक्रम निर्धारित किया है. जानकारी देते हुए डाॅ जयकेश कुमार पासवान ने बताया कि नौ दिसंबर को भखरूआं मोड़ पर पीएचडी डिग्री की छाया प्रति जलायी जायेगी. साथ ही यूजीसी 2009 अधिनियम से मुक्त करने हेतु, यूजीसी व राज्य सरकार की नीति के खिलाफ अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना दिया जायेगा तथा भखरूआं मोड़ तक विरोध मार्च निकाला जायेगा. पीएचडी धारकों ने कहा कि यूजीसी अधिनियम 2009 को लागू करने से पूर्व में प्राप्त डिग्री वाले अयोग्य घोषित किये जा रहे हैं, जो सरासर गलत है. इस मौके पर भृगुनाथ सिंह, अरुण कुमार मंडल, हरेंद्र प्रसाद सिंह, शशि कुमार, सत्येंद्र पासवान, तपसी सिंह, सुरेंद्र यादव, धीरेंद्र यादव मौजूद थे.————————-निधन पर शोकसभा का आयोजन दाउदनगर. प्रेरक संघ द्वारा एक शोकसभा की गयी, जिसकी अध्यक्षता रवींद्र कुमार ने की. शोकसभा में अकोढ़ा पंचायत के पिलछी निवासी जगदीश नारायण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. वक्ताओं ने कहा कि वे आजीवन खादी प्रेमी रहे. मौके पर भास्कर कुमार, उपेंद्र कुमार, रजनीश कुमार, धीरेंद्र कुमार, संजय ठाकुर, अमित पटेल प्रमुख रूप से मौजूद थे. ——————————चार वारंटी भेजे गये जेल दाउदनगर. दाउदनगर थाने की पुलिस ने दो दिनों के भीतर दो अलग-अलग स्थानों से चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि लीलाचक निवासी परीखा यादव व कामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है. दोनों के खिलाफ न्यायालय से कुर्की-जब्ती निर्गत था. इससे पहले रविवार को भी इसी गांव से कुर्की-जब्ती के वारंटी अलख यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. रविवार को ही इमामगंज गांव से पुलिस ने मनोज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उसके खिलाफ भी न्यायालय से वारंट निर्गत था.————————-बाजार समिति में सिफ्ट होगा बस स्टैंड दाउदनगर. जल्द ही भखरूआं मोड़ से बस स्टैंड को हटा कर बाजार समिति परिसर में सिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू होगी. अनुमंडल प्रशासन द्वारा इसकी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है. एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में बस स्टैंड को बाजार समिति में सिफ्ट कराया जाएगा. आॅटो का परिचालन भी वहीं से होगा. उन्होंने बताया कि जिन फुटपाथी दुकानदारों को भखरूआं मोड़ से हटाया जायेगा, उनका दुकान लगाने की व्यवस्था नहर पुल के पास की जायेगी. इसका भौतिक सत्यापन किया जा चुका है. भखरूआं मोड को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा और किसी भी फुटपाथी दुकानदार को परेशानी नहीं होने दी जाएगी. उनके दुकान लगाने की व्यवस्था करायी जायेगी.
Advertisement
शक्षिकों का अनुमंडल कमेटी गठित -पांच खबर
शिक्षकों का अनुमंडल कमेटी गठित -पांच खबर दाउदनगर. रविवार को प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष समिति की अनुमंडल इकाई का गठन किया गया. सुरेंद्र सिंह अध्यक्ष, संजय कुमार सिंह सचिव व मोहम्मद इरशाद आलम कोषाध्यक्ष बनाये गये. सुनील कुमार प्रजापति संयुक्त सचिव, मोहम्मद शाहिद हुसैन अंसारी व इंदु कुमारी उपाध्यक्ष बनाये गये. बैठक की अध्यक्षता कृष्णा प्रसाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement