लखडिहरा में एक साल से बंद है उपस्वास्थ्य केंद्र !

लखडिहरा में एक साल से बंद है उपस्वास्थ्य केंद्र !फोटो नंबर-7,परिचय- बंद पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्रओबरा(औरंगाबाद).स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड के लखडिहरा गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र तो खोल दिया गया है,लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा ताला बंद रहता है. इससे आसपास के मरीजों को इलाज कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण भरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 8:17 PM

लखडिहरा में एक साल से बंद है उपस्वास्थ्य केंद्र !फोटो नंबर-7,परिचय- बंद पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्रओबरा(औरंगाबाद).स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड के लखडिहरा गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र तो खोल दिया गया है,लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा ताला बंद रहता है. इससे आसपास के मरीजों को इलाज कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण भरत शर्मा, अशोक सिंह, रमेश सिंह, सूर्य प्रसाद, मदन प्रसाद, धर्मेंद्र राम, नरेश राम ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र विगत एक वर्षों से बंद है. कभी भी चिकित्सक केंद्र में नहीं आते हैं. लोगों ने बताया कि पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी सुरेंद्र तिवारी की पदस्थापना थी तो केंद्र हमेशा खुला रहता था, लेकिन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में पदस्थापना होने के बाद लखडिहरा गांव में किस चिकित्सक की पदस्थापना की गयी है उसे ग्रामीणों को अब तक पता नहीं है. उप स्वास्थ्य केंद्र कब खुलता है और कब बंद होता है, जिसका कोई खोज खबर विभाग द्वारा नहीं ली जा रही है. विभागीय उदासीनता के कारण यह स्थिति उत्पन्न है. लोगों का कहना है कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. उसके बाद भी केंद्र हमेशा बंद रहता है. खासकर महिला मरीजों को इलाज कराने में कठिनाइयां उत्पन्न होती है. लोगों ने सिविल सर्जन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बंद केंद्र को चालू कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version