शाहगंज मुहल्ले के लोग नाली के पानी से परेशान

शाहगंज मुहल्ले के लोग नाली के पानी से परेशान बारुण(औरंगाबाद).बारुण मुख्यालय स्थित शाहगंज मुहल्ले में नाली की समस्या से लोग परेशान हैं. नाली का पानी घरों के सामने जमा है, जिसके वजह से मुहल्ले में चलना काफी मुश्किल हो गया है. मुहल्ला निवासी गुड्डू कुमार, संतोष कुमार, शांहशाह ने बताया कि नाली के अधूरे निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 8:33 PM

शाहगंज मुहल्ले के लोग नाली के पानी से परेशान बारुण(औरंगाबाद).बारुण मुख्यालय स्थित शाहगंज मुहल्ले में नाली की समस्या से लोग परेशान हैं. नाली का पानी घरों के सामने जमा है, जिसके वजह से मुहल्ले में चलना काफी मुश्किल हो गया है. मुहल्ला निवासी गुड्डू कुमार, संतोष कुमार, शांहशाह ने बताया कि नाली के अधूरे निर्माण के वजह से नाली का पानी नहीं बहता है. इससे नाली का पानी घरों के सामने जमा होता है. नाली बनवाने के लिए जनप्रतिनिधियों से गुहार भी लगायी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आते हैं और नाली बनाने की बात कह चले जाते हैं, लेकिन नाली नहीं बनता है. नाली का पानी रास्ते पर आ गया है,जिसके वजह से कई बीमारियां होने की आशंका है. अगर यही हाल रहा तो नाली की पानी पूरे मुहल्ले के रास्ते पर जमा होकर तालाब में तब्दील हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version