खेतों में नमी रहने से किसान परेशान
खेतों में नमी रहने से किसान परेशान हसपुरा(औरंगाबाद).प्रखंड के दर्जनों गांव के खेतों में नमी नहीं रहने से किसान परेशान दिख रहे हैं. किसान किसी तरह से धान की फसल तो बचा लिये, लेकिन रबी की बुआई में परेशानी हो रही है. प्रखंड के मनपुरा, हब्सपुर, डुमरा, महुली, डिंडिर, बघाई, पथरौल, मलहारा, वन बिगहा, टन्नकुपी, […]
खेतों में नमी रहने से किसान परेशान हसपुरा(औरंगाबाद).प्रखंड के दर्जनों गांव के खेतों में नमी नहीं रहने से किसान परेशान दिख रहे हैं. किसान किसी तरह से धान की फसल तो बचा लिये, लेकिन रबी की बुआई में परेशानी हो रही है. प्रखंड के मनपुरा, हब्सपुर, डुमरा, महुली, डिंडिर, बघाई, पथरौल, मलहारा, वन बिगहा, टन्नकुपी, शाहपुर समेत दर्जनों गांव के किसान खेतों में नमी नहीं रहने से गेहूं की बुआई नहीं कर पा रहे हैं. साधन संपन्न किसान तो बोरिंग से पटवन कर फसल लगा रहे हैं. लेकिन मध्म वर्ग के किसानों को वंचित होना पड़ रहा है.