अचुकी-इंद्रार सड़क नर्मिाण नहीं हुआ शुरू
अचुकी-इंद्रार सड़क निर्माण नहीं हुआ शुरू रफीगंज(औरंगाबाद)रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के अचुकी-इंद्रार रोड का निर्माण नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भगौलिक दृष्टिकोण से अचुकी गांव मदार, धावा नदी व नाला से घिरा हुआ है. इस गांव में वर्षों के दिनों में घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. कोई […]
अचुकी-इंद्रार सड़क निर्माण नहीं हुआ शुरू रफीगंज(औरंगाबाद)रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के अचुकी-इंद्रार रोड का निर्माण नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भगौलिक दृष्टिकोण से अचुकी गांव मदार, धावा नदी व नाला से घिरा हुआ है. इस गांव में वर्षों के दिनों में घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. कोई अगर बीमार पड़ जाये तो उसे रफीगंज या औरंगाबाद ले जाने में कठिनाई होती है. समय पर चिकित्सा नहीं मिलने के कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. ग्रामीण राम विनय शर्मा, शिवरंजन शर्मा, जितेंद्र शर्मा, श्याम सुंदर यादव, कामदेव भुइंया ने बताया कि तीन वर्ष पहले अचुकी-इंद्रार तीन किलोमीटर लंबी सड़क का टेंडर हो चुका है. बावजूद आज तक ठेकेदार द्वारा काम नहीं लगाया गया है. इस सड़क के बन जाने से कुटकुरी, भरकोल सहित दर्जनों गांवों के लोग लाभान्वित होंगे. प्रखंड मुख्यालय, जिला मुख्यालय व ओबरा से सीधे जुड़ जायेंगे.