लोक अदालत जोड़……….

लोक अदालत जोड़……….गांव-गांव में प्रचार के लिए मिली जिम्मेवारी अंबा (औरंगाबाद). औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय व दाउदनगर अनुमंडलीय न्यायालय में 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसके प्रचार-प्रसार के लिए पांच पारा लीगल वोलेंटीयर को लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, पीएलवी विजय कुमार सिंह को बैरांव, तेलहारा, संडा, पिपरा बगाही पंचायत, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:06 PM

लोक अदालत जोड़……….गांव-गांव में प्रचार के लिए मिली जिम्मेवारी अंबा (औरंगाबाद). औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय व दाउदनगर अनुमंडलीय न्यायालय में 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसके प्रचार-प्रसार के लिए पांच पारा लीगल वोलेंटीयर को लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, पीएलवी विजय कुमार सिंह को बैरांव, तेलहारा, संडा, पिपरा बगाही पंचायत, सरिता कुमारी को बलिया, परता, डुमरा, डुमरी व महराजगंज पंचायत, राजकुमार पासवान को जगदीशपुर, अंबा, सूही, रिसीयप पंचायत, लवकांत ओझा को दधपा, कर्मा बसंतपुर व घेउरा पंचायत, धनंजय प्रसाद को कुटुंबा, मटपा, वर्मा, व भरौंधा पंचायत में प्रचार करने की जिम्मेवारी दी गयी है. पीएलवी विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड की सभी पंचायतों में गांव-गांव घुमकर लोगों को जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही गांव में परचा का वितरण भी किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version